प्रेस नोट दिनांक 23.03.2025जिला विदिशा विदिशा पुलिस द्वारा थाना निरीक्षण: कानून व्यवस्था की समीक्षा
कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो विदिशा महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट।
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश श्री कैलाश मकवाना के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (देहात) जोन श्री अभय सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक (देहात) रेंज भोपाल श्री ओ0पी0 त्रिपाठी के निर्देशन में विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले के विभिन्न
थानों का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कानून व्यवस्था, डिजिटल प्रणाली की कार्यप्रणाली, लंबित मामलों एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं की समीक्षा की गई।निरीक्षण करने वाले अधिकारी एवं उनके भ्रमण क्षेत्रश्री रोहित काशवानी (पुलिस अधीक्षक, विदिशा) –
थाना गुलाबगंज एवं थाना बासोदा देहातश्री प्रशांत चौबे (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विदिशा) – थाना करारियाश्री अतुल कुमार (सीएसपी, विदिशा) – थाना कोतवाली एवं आउट पोस्ट ढोलखेड़ीश्रीमती ज्योति शर्मा (डीएसपी, सीएडब्ल्यू) – थाना सिविल लाइन एवं थाना महिलाश्री मनोज मिश्रा
(एसडीओपी, बासोदा) – थाना बासोदा सिटी एवं बासोदा देहातश्री उमेश तिवारी (एसडीओपी, सिरोंज) – थाना मुगलसराय एवं सिरोंजश्री अजय मिश्रा (एसडीओपी, लटेरी) – थाना शमशाबाद एवं लटेरीश्री अनूप नैन (डीएसपी, अजाक) – थाना कुरवाईथाना निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण
बिंदुओं पर समीक्षा की गई:VCNB रजिस्टर की जांच – वार्षिक निरीक्षण रजिस्टर (VCNB) में दर्ज सभी प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए।E-FIR प्रणाली का अवलोकन –
थाने में लंबित E-FIR मामलों की समीक्षा कर उनकी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, Zero FIR को समय पर संबंधित थाने में ट्रांसफर करने की हिदायत दी गई।CCTV कैमरों की स्थिति –
निरीक्षण के दौरान जिन CCTV कैमरों को बंद पाया गया, उन्हें शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए गए।E-Sakshya ऐप का उपयोग – पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को E-Sakshya
ऐप के नियमित उपयोग हेतु जागरूक किया गया।डिजिटल समन्स निष्पादन– समन्स और वारंट की डिजिटल प्रक्रिया का अवलोकन कर सभी मामलों में डिजिटल निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।हाईकोर्ट के जमानत प्रकरण–
जमानत मामलों में केस डायरी आदि को ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया।हिस्ट्री शीट की समीक्षा– पिछले तीन वर्षों में तैयार हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार नई हिस्ट्री शीट तैयार करने के निर्देश दिए गए।थाना परिसर की सफाई एवं रिकॉर्ड प्रबंधन–
थाने में स्वच्छता और रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।SC/ST अधिनियम से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा – अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों की स्थिति की जांच कर लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।माइक्रो बीट प्रणाली का निरीक्षण–
सभी बीट अधिकारियों को अपनी बीट में नियमित रूप से भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने और जानकारी को इन्फॉर्मेशन बुक में दर्ज करने के निर्देश दिए गए।सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर जोर पुलिस से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट्स को आम जनता तक शीघ्र पहुंचाने हेतु
सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए गए।पुलिस कर्मियों की समस्याओं की सुनवाई– निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया और आवश्यक समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही, चेक रोल भी लिया गया।यह निरीक्षण जिले में सुदृढ़ पुलिसिंग और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जनता को अधिक सक्षम और डिजिटल सेवाएँ प्रदान की जा सकें