बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बड़वानी बेरोजगारी विरोधी आंदोलन के बेनर तले व्यापम PEB घोटाले के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे बेरोजगार युवा

कबीर मिशन समाचार बड़वानी से अनिष भार्गव की रिपोर्ट

दिनांक 07/04/2022 से कारंजा बड़वानी पर व्यापमं PEB के द्वारा MP TET व पुलिस भर्ती में धाण्दली की आशंका के चलते अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है जिनकी *प्रमुख मांगे MPTET पेपर लीक की CBI जांच की जाए | पुलिस कांस्टेबल भर्ती की CBI जांच की जाए |शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-2 की सीटों में वृद्धि की जाए 1.70,000 लाख बेगलाग भर्ती तुरंत किया जाए | मप्र में अन्य भर्तिया तुरंत निकाली जाएभर्ती आयोग बनाया जाए |बेरोजगारी आंदोलन के स्टेट कोर मेंम्बर सुमेर सिंह बड़ोले ने कहा कि जब तक घोटालों की सभी जांच करके तुरंत भर्तियां नही की जाती तब तक अनवरत बैठे रहेंगे ओर आने वाले समय मे यही युवा भूख हड़ताल भी करेगेआगे बताया कि यूवाओ से संवाद करने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज मामा बेरोजगार युवाओं के साथ अत्याचार ख़त्म नही करके उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार और लाखों बेरोजगार युवाओं का जीवन बर्बाद करने का काम कर रहे हैआंदोलन में शामिल युवा प्रेम खन्ना प्रीतम अलावा वीरेन खेड़े जियालाल आयुष नानू पूषा ऋतु सुनील वास्कले विकास निर्मला अनिशा के साथ अनेक युवा शामिल रहे |

About The Author

Related posts