गुना

भीम आर्मी के तत्वाधान में ग्राम सेमरा खुर्द में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कबीर मिशन न्यूज़

जिला संवाददाता:- रामहेत बारोलिया की रिपोर्ट

गुना। ग्राम सेमरा खुर्द की ग्रामीण टीम द्वारा गणतंत्र दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि बतौर भीम आर्मी जिला संयोजक एड.राजपाल सिंह जाटव,विशेष अतिथि भीम आर्मी आरोन ब्लॉक संयोजक मुकेश अहिरवार,ब्लॉक प्रभारी संजीव अहिरवार उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता सेमरा के ग्रामीण अध्यक्ष संतोष अहिरवार ने की एवं मंच का संचालन मोहरसिंह कन्नौजी द्वारा किया गया मुख्यातिथि द्वारा झंडावंदन कर महापुरुषों के छायाचित्रों पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस बीच कार्यक्रम के मुख्यातिथि एड. राजपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों का माला पहनाकर सम्मान किया इसके उपरांत उपस्थित सभी साथियों द्वारा अपने अपने विचार सभी के समक्ष रखे इसके बाद मुख्य अतिथि एड.सिंह ने अपने उद्बोधन में संगठन व पार्टी की विचारधारा से रूबरू कराते हुये,महापुरुषों के जीवनशैली पर संछिप्त में प्रकाश डाला इसके बाद भारतीय संविधान पर चर्चा की और बताया भारत संविधान सबसे बड़ा और अच्छा संविधान है यह सभी को समानता प्रदान कर सभी को समान अधिकार देता है,संविधान के द्वारा मिले अधिकारों के बारे में जानकारी दी।और सभी से 12 फरवरी को सामाजिक न्याय यात्रा के तहत सत्ता परिवर्तन, आरक्षण बचाओ बहुजन हुंकार रैली व विशाल जनसभा में शामिल होने के लिये भोपाल चलने की अपील की।इस मौके पर भीम आर्मी आरोन तहसील टीम,ग्राम घटावदा की ग्रामीण टीम एवं सेमरा खुर्द,खुजा, पाली के ग्रामीणजन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे 

About The Author

Related posts