मंदसौर

डकैती की योजना बनाते हुए पकडे गये 05 आरोपी गिरफ्तार आरोपीयो से 05 अपराधो का माल जप्त हुआ!

शामगढ के व्यापारियो के माल से भरे ट्रक चोरी के सनसनी मामले का हुआ खुलासा कुल अपराधो में 2800000/- रूपये का माल बरामद

कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225

शामगढ/- वर्तमान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के द्वारा लूट, चोरी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मदंसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन तथा एस डी ओ पी महोदय श्री शेरसिंह भूरिया सीतामउ के विशेष मार्गदर्शन मे अपराधियो पर लगातार नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिये जाकर अपराधियो पर निगरानी रखने एवं सतत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसमें थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे लगातार पतारसी का प्रयास कर रहे थे।


इसी बीच शामगढ पुलिस को दिनांक 01/02.03.2022 की दरम्यानी रात को सूचना मिली कि 10-12 बदमाश युवक गरोठ मेलखेडा रोड पर सिद्धि विनायक तोल कांटा के पीछे बातचीत कर रहे है कि राहगीर लोगो की कार को कील वाले पट्टे लगाकर पंचर कर उनको लूटने की योजना बना रहे है, और कह रहे थे कि मेलखेडा से जो सामान भरा ट्रक चोरी कर ले गये है उसमे मजा नही आया इस बार नगदी व जेवर पर ही हाथ डालना है उनके पास हथियार भी हो सकते है। जो उक्त सूचना पर तत्काल चार टीमे बनाकर दबिश दी गई जो सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जिनमे से पाच युवको क्रमशः 1. धीरपसिंह पिता सरदारसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान 2. लोकेश पिता बालचंद धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम तितरवासा थाना पाटन झालावाड राजस्थान 3. श्यामसिंह पिता सरदारसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान 4. सद्दाम पिता जमालउद्दीन मंसुरी उम्र 29 साल निवासी मस्जीद के पास मिसरोली थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान 5. हुसैन पिता छोटु खा मंसुरी उम्र 33 साल निवासी अजयपुर थाना सुवासरा को पकडा तथा 06 लोग अंधेरे का लाभ लेकर भाग गये। पकडे हुये व्यक्तियो के कब्जे से तीन मोबाईल, चार मोटर सायकल, एक ट्रेक्टर – ट्राली , तथा एक लोहे की तलवार, एक देशी 12 बोर कट्टा मय दो जिन्दा कारतुस तथा एक खटकेदार चाकु जिनकी कुल कीमत 785000 -/रूपये के बरामद किये। साथ ही इनसे गहनता से पूछताछ की गयी तो अन्य सनसनीखेज मामलो मे भी खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियो से अन्य घटनाओ के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। जिसमें थाना शामगढ के मेलखेडा मे कुछ दिनो पूर्व किराना सामान से भरा हुआ ट्रक चोरी मामला, तथा थाना गरोठ के अपराध में भी चोरी करने की वारदातो को अंजाम देना बताया है। आरोपीयो के विरूद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्र. 76/2022 धारा 399,402 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।


इसी प्रकार गिगरफ्तार शुदा आरोपीयो को थाना शामगढ के किराना सामान से भरे ट्रक चोरी के सनसनी मामले मे पुछताछ करते आरोपी 1. धीरपसिंह पिता सरदारसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान 2. श्यामसिंह पिता सरदारसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान के व्दारा बताया गया कि दिनांक 08-09. 2.22 की दरमियानी रात हमने अपने साथी भोपालिया कंजर निवासी तितरवासा झालावाड राजस्थान , भगवानिया कंजर निवासी कंजर डेरा कोलवा , भैरुसिंह कंजर निवासी तितरवासा , बाबुलाल उर्फ बाबुडिया कंजर निवासी तितरवासा , दाडम कंजर निवासी तितरवासा , माखन कंजर निवासी तितरवासा , तुफान उर्फ तुल्सया कंजर निवासी तितरवासा , कालु कंजर निवासी तितरवासा राजस्थान तथा सद्दाम मंसुरी निवासी मस्जीद के पास मिसरोली तथा हुसैन मंसुरी निवासी अजयपुर थाना सुवासरा के साथ मिलकर ट्रक चोरी किया था जिसे बोलिया होते हुए धीरप के खेत पर बने मकान पर ले गये थे जहा माल खाली करके ट्रक को ग्राम हरनावदा खेडा के पास जंगल मे खडा कर भाग गये थे। जिसमे से आरोपी धीरपसिंह निवासी गुनई, श्यामसिंह निवासी गुनई, सद्दाम निवासी मिश्रोली, हुसैन मंसुरी निवासी अजयपुर थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया गया है एवं चोरी गया ट्रक टाटा कम्पनी का MP13GA1418 कीमती 800000-/रूपये एवं किराना सामान करीब 1200000-/ रुपये का जप्त किया गया है। शेष आरोपी फरार है। पुलिस उसकी सरगमी से तलाश कर रही है

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम –
1 धीरपसिंह पिता सरदारसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 32 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
2 लोकेश पिता बालचंद धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम तितरवासा थाना सदर झालावाड राजस्थान
3 श्यामसिंह पिता सरदारसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुनाई थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
4 सद्दाम पिता जमालउद्दीन मंसुरी उम्र 29 साल निवासी मस्जीद के पास मिसरोली थाना मिश्रोली जिला झालावाड राजस्थान
5 हुसैन पिता छोटु खा मंसुरी उम्र 33 साल निवासी अजयपुर थाना सुवासरा
जप्त किया गया माल –
1- एक मोबाईल कालेरंग का एमएई कम्पनी का टच स्क्रीन – 5000-/ रूपये
2- एक मोबाईल सेमसंग कम्पनी का टच स्क्रीन – 5000-/ रूपये
3- एक मोबाईल टेकनो कम्पनी का टच स्क्रीन – 5000-/ रूपये
4- एक न्यु हालेन्ड कम्पनी का बिना नम्बर का चेचिस नम्बर NHN47100ZFK335898 मय ट्राली 600000-रू
5- एक मोटर सायकल लाल रंग की हिरो एचएफ डिलक्स बीना नम्बर जिसका इंजन नम्बर HA11EML5A02473 चेचिस नमबर MBLHAC025L5A02386 कीमती 40000/- रू
6- एक मोटर सायकल कालेरंग की पेशन प्रो जिसका नम्बर MP42ME6864 चेचिस नम्बर MBLHA10BLFGB01106 इंजन नम्बर HA10ETFGB05997 कीमती 40000-/ रूपये
7- एक मोटर सायकल कालेरंग की हिरो एचएफ डिलक्स बीना नम्बर जिसका चेचिस नम्बर MBLHA11EGA9B07145 इंजन नम्बर HA11EAA9B20447 कीमती 40000-/ रूपये
8- एक मोटर सायकल हिरो एचएफ डिल्कस बीना नम्बर चेचिस नम्बर MBLHA7152JHJO7878 इंजन नम्बर HA11EMJHJ0851 कीमती 40000-/ रूपये
9- एक लोहे की तलवार कीमती 500-/ रूपये
10- एक देशी 12 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतुस के कीमती 5000-/ रूपये
11- एक खटकेदार चाकु कीमती 500 -/ रूपये
12- एक ट्रक टाटा कम्पनी का MP13GA1418 कीमती 800000-/रूपये
13 – किराना सामान कुल कीमती 1200000/- रूपये
कुल बरामदगी 2800000 -/रूपये
सराहनीय कार्य-
थाना शामगढ की टीम – निरी. कमलेश प्रजापति, निरी जीतेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर सेल, उ नि कपिल सोराष्ट्रीय उनि रितेश नगर उनि लाखनसिंह, उनि शैलेन्द्रसिंह कनेश, उ नि शिवांशु मालवीय, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, कार्य.प्रआर घनश्याम, जितेन्द्र पाल, आर. धर्मेन्द्रसिंह, चन्द्रप्रकाश पाटीदार , मनीष लबाना, देवेन्द्रसिंह, अनिल राठौर, भगवानदास, श्रीकृष्ण्, राकेश अभित, मंगलेश पाटीदार, संजय बम्बोरिया थाना प्रभारी गरोठ – निरी. बीएस गौरे ( विशेष योगदान ) कार्य सउनि गुमानसिंह, आर पवन चौकी रूनिजा प्रभारी उनि विकास गेहलोत, आर लोकेन्द्रसिंह सायबर सेल मंदसौर के कार्य प्रआर आशीष बैरागी प्रधान आरक्षक मुजफ्फर एवं आर. मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts