कबीर मिशन समाचार जिला सोनीपत हरियाणा।नीलम जाटव की रिपोर्ट।
सोनीपत में स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मिशन मुस्कान के तहत 10 बच्चों व एक चाइल्ड लेबर को रेस्क्यू कराया है। इनमें भीख मांग रहे 10 बच्चे शामिल है।
उन्हें चाइल्ड वेलफेयर समिति के सामने ले जाया जाएगा। उसके बाद उन्हें बालग्राम राई या अन्य केंद्र में भेजा जाएगा। एएसआई अनिल ने बताया कि उनकी टीम ने मिशन मुस्कान के तहत अलग-अलग स्थानों पर जांच की।
मंगलवार को टीम ने सेक्टर-14 मार्केट व आसपास के क्षेत्र में जांच की। वहां भीख मांग रहे 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इनकी उम्र 12 वर्ष से नीचे है। साथ ही एक दुकान पर काम कर रहे नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई की।
फोटो व वीडियो लेकर सबूत भी जुटाए हैं। बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर समिति के सामने ले जाया गया। वहां से उन्हें राई बालग्राम या अन्य केंद्र में भेजा जाएगा। सभी बच्चों को नागरिक अस्पताल में ले जाकर उनका मेडिकल कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस माह में 40 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है।