शाजापुर जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक दस वर्षीय बालक को 10 रुपए का सिक्का निगलने पर परिजन लेकर आएं।
जहां डॉक्टरों ने बिना आपरेशन के सिक्का निकाल लिया।जिले के ग्राम बज्जाहेड़ा निवासी 10 वर्षीय सुमित ने गलती से 10 रुपए का सिक्का निगल लिया।
घटना शाम के समय की है, जब वह दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। सिक्का निकलने पर यह बात परिजनों को बताई। परिजनों ने वहां सिक्का निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकला। परिजन तुरंत बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले बच्चे का एक्स-रे कराया, जिसमें उसके सीने में सिक्का फंसा हुआ दिखाई दिया।
डॉ. सचिन नायक और डॉ. गोविंद पाटीदार सहित तीन डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का इलाज किया। डॉक्टरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे के पेट से सिक्का निकाल लिया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।इस मामले में डॉ. सचिन नायक ने बताया बच्चे
को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल में लेकर आएं। एक्स रे करवाने पर पता चला सिक्का सीने में फंसा हुआ है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद सिक्का निकाल लिया गया। बच्चा स्वस्थ हैं, प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job