मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया जिला के रुद्रपुर सड़कों पर सायरन हुटर बजाकर स्टंट बाजीएवं सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की अब खैर नहीं है,पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश मे जनपद के सभी थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार कठोर कार्रवाई करने के साथ आरोपियों क़ो हवालात भेजने में जुटी है,पुलिस आगे भी ऐसी हरकत करने वालों पर कार्रवाई करती रहेगी पुलिस ने इससे बचने की अपील की है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक एवं
क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गई है थाना मदनपुर क्षेत्र अन्तर्गत रफ्तार गैंग से समर्थित/प्रोत्साहित अराजक तत्व जिनके द्वारा आये दिन इण्टरनेट मिडिया पर अराजक रिल्स व विडियो वेब सीरीज व फिल्मों में दिखाये गये इन्स्टंट व दंबगई की रिल्स (दबंग बादशाह सम्राट, 307/302/333 आदि नाम से)
बनाकर सोशल मिडिया, इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप पर प्रसारित कर के आम जनमानस में भय उत्पन्न करते हैं, जिसके दृष्टिगत थाना मदनपुर पुलिस द्वारा कुल 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मे चन्दन चौहान पुत्र मनीष चौहान सा0 भीखमपुरा कुरमहा थाना बरहज जनपद देवरिया उम्र 23 वर्ष, शिवप्रताप यादव
पुत्र स्व० अवधेश यादव सा० खुदिया खुर्द थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र 19 वर्ष, विकाश गोड़ पुत्र राजेन्द्र गोड़ निवासी नकईल थाना मदनपुर देवरिया उम्र 19 वर्ष,धर्मवीर सिंह रामअनुज सिंह निवासी केवटलिया थाना मदनपुर देवरिया उम्र 20वर्ष,अमित यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी केवटलिया थाना मदनपुर
देवरिया उम्र 19 वर्ष, विकास यादव पुत्र निरेन्द्र यादव निवासी मनिहरपुर थाना मदनपुर देवरिया उम्र 25 वर्ष,अतुल सिंह पुत्र रामनरायन सिंह निवासी समोगर थाना मदनपुर देवरिया उम्र 19 वर्ष,मनीष चौहान पुत्र अवधेश चौहान निवासी नकईल थाना मदनपुर देवरिया उम्र 24 वर्ष,शिवेन्द्र सिंह पुत्र रामभरोसा सिंह निवासी
नकईल थाना मदनपुर देवरिया उम्र 24 वर्ष, प्रदीप यादव पुत्र नक्षत्र यादव निवासी केवटलिया थाना मदनपुर देवरिया उम्र 18 वर्ष,अमन पाल पुत्र रमेश पाल निवासी देवकली जयराम थाना मदनपुर देवरिया उम्र 23 वर्ष, हिमांशू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी केवटलिया थाना मदनपुर देवरिया उम्र 19 वर्ष,. संदीप मिश्रा पुत्र हरेराम मिश्रा निवासी केवटलिया
थाना मदनपुर देवरिया उम्र 23 वर्ष,नीरज गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी नकईल थाना मदनपुर देवरिया उम्र 20 वर्ष शामिल है। पुलिस ने जनपद वासियों से अपील है कि कृपया सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट न करेंअन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी ।