संवाददाता,मंगल भिलाला दिनांक, 10/03/2025 पचोर/जिला राजगढ़
आपको ज्ञात हो की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भील-भिलाला समाज का 19 वॉ आदर्श नवयुवक भिलाला समाज सम्मलेन दिनांक,21 अप्रैल 2025 दिन सोमवार शाम को ग्राम-भ्याना
जिला राजगढ़ में होने जा रहा है, जिसमें की सम्मलेन समिति के निर्णय अनुसार वर पक्ष से 17001रूपये एवं वधू पक्ष से 17001रूपये अलग-अलग लिए जा रहे हैं
जिसमें की सम्मलेन समिति के अध्यक्ष मांगीलाल भिलाला (ड्रायवर) संडावता का कहना है एक पिता की तीन संतान होने पर सम्मेलन समिति की और से 1000 रूपये की छूट दी जावेगी एवं दो संतान होने पर 500 रूपये की छुट दी
जावेगी तथा राजगढ़ जिला को छोड़कर अन्य जिले से आने वाले हर जोड़े पर 500 रूपये की छूट दी जावेगी lवर एवं वधु पक्ष को सम्मलेन स्थल शाम 5:00 बजे पहुंचना अनिवार्य है l
प्रतिभोंज शाम 7:00 बजे से रात 10:00 तक रहेगा, इसके बाद वैदिक रीती-रीवाज आचार्यओं द्वारा चवरी फेरा व पनिग्रहन संस्कार रात्रि 11:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगा l
सम्मेलन समिति की ओर से ऊपहास्वरूप 21 बर्तन एवं गोदरेज, रजाई गादी, पलंग आदि और भी सामान दिया जाएगा l सम्मलेन समिति इस प्रकार है करण सिंह , मांगीलाल जी, राधेश्याम जी , घनश्याम जी,सिद्धनाथ जी , बालू सिंह, गंगाधर जी, भागीरथ जी , लखन सिंह, मनोहर सिंह, चंद्र सिंह, रामबाबू जी,कमल सिंह आदि l