मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी बांगर निवासी अनुराग श्रीवास्तव (सुमित) 19 जनवरी से लापता था।
लगभग दो माह -बाद उनका शव बिशनपुरा थाना क्षेत्र के गोरडिया के पास बड़ी गंडक नहर में बालू में दबा था जो शव का शिनाख्त नहीं होने से पुलिस शव को मरर्चरी हाउस में रखी थी मृतक के जेब से मिली मोबाइल के सिम को दूसरे मोबाइल में लगाने पर घर से कॉल आया पुलिस परिजनों को पीएम हाउस बुलाई परिजन
ने शव का पहचान कर वही रोने चिल्लाने लगे युवक के गायब होने के बाद से ही परिजन नौरगिया रामकोला थाने से लेकर जिले के आल्हा अफसर तक गुहार लगा चुके थे परीजन शुरू से ही हत्या की आशंका जता रहे थे हालांकि पुलिस संयुक्त टीम मामले की छानबीन कर रही थी गायब युवक रामकोला थाना क्षेत्र के पकड़ी
बांगर गांव निवासी सुमित श्रीवास्तव जो की एक निजी स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था 7 फरवरी को उनकी शादी होना था परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा था सुमित भी इसी तैयारी में लगे थे परिजनों मोबाइल पर फोन कर बताया कि गाड़ी खराब हो गई है,
लेकर जाना पड़ेगा। रौनक अपने एक मित्र के साथ बहुपरना रेगुलेटर के पास पहुंच गए तो देखा कि गंडक नहर के रेगुलेटर से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी थी लेकिन सुमित वहां नहीं थे।
उसने तुरन्त 112 नंबर पुलिस को फोन की। मौके पर नौरंगिया पुलिस पहुंच गई। सुमित के गायब होने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन भी अपने स्तर से सुमित की खोजबीन कर थक हार चुके थे। जो की 7 फरवरी को इनका शादी था जब यह नहीं मिले तो लड़की वालों ने अपना रिश्ता तोड़ लिया। इस संबंध में रामकोला थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि रामकोला नौरंगिया थाना स्वाट की टीम और एसओजी
की संयुक्त टीम मामले की छानबीन कर रही थी सभी पहलुओं पर जांच चल रही थी लेकिन अभी तक कोई युवक का सुराग नहीं मिला
लेकिन रविवार को सुबह युवक का शव बिशनपुरा थाना क्षेत्र के गोरड़िया के पास बड़ी गंडक नहर में मिली है अज्ञात शव मानकर मर्चरी हाउस में रखी थी आज शव का घर वालों को बुलाकर शव का शिनाख्त हुआ।