कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट शाजापुर
शाजापुर – प्रत्येक भवन की लागत 37.50 लाख रूपये है। जिसमें ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त के रूप में 18 लाख 75 हजार रूपये प्रदान किये गये हैं।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि शाजापुर जिले की जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत गणेशपुर, हड़लायखुर्द, कोलवा, अरन्याकलां, कमालपुर, रामड़ी एवं मोहम्मदपुर मछनई, जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बुडलाय, चितावद, जामन, नोलाया, रिजावता,
पलसावद, सारसी एवं गुलाना, जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत छापीहेड़ा,
हिरपुरटेका, सुनेरा एवं दिल्लोदरी तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत मगरानिया, मूगोद, सालिया, टपका बसंतपुर, उगाह एवं भ्याना जादौपुर के लिए नया ग्राम पंचायत भवन स्वीकृत हुआ है।