आगर-मालवा मध्यप्रदेश

25 सूत्रीय मांग अजाक्स एवं बहुजन संगठन द्वारा भव्य रैली निकालकर कलेक्टर महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगरा

आगर – 25 सूत्रीय मांग को लेकर अजाक्स संगठन एवं बहुजन संगठनों के तत्वाधान में पुरानी कृषि मंडी में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने बिरसा मुंडा,व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर साहब के फोटो पर माल्यार्पण कर फुल चढ़ाकर मंच से अपनी अपनी बातें रखी ।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी ने कहा – हमें सभी बहुजन संगठनों को एक होकर संविधान विरोधी लोगों से लड़ना होगा तभी हमारी जीत संभव है और उसके लिए 12 फरवरी को भोपाल में सभी को आना चाहिए।

डेरीस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल परिचित – कविता सुनाने के बाद कहा कि हमें अपनी अलग अलग दुकान न चलाते हुए एक होकर सत्ता प्राप्त करनी चाहिए। तभी संविधान और बहुजन समाज सुरक्षित रह सकते है। पुरानी कृषि मंडी से हाथों में तक्ति, झंडे हाथ में लिए पैदल ,बाइक एवं बड़े वाहनों के साथ माइक वाहन के साथ शहर के बीच से रैली निकालते हुए। दरवाजे के पास फूल माला एवं साफा बांधकर जयस के जिला अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर मंडलोई व साथियों ने स्वागत अभिनंदन फुल वर्षा की। छावनी में संगठन द्वारा फूल वर्षा एवं पीने के पानी की व्यवस्था कर रैली का स्वागत वंदन अभिनंदन किया। रैली कलेक्ट्रेड पहुंचे पर महिलाओं ने भी खुब नारे लगाए। पुरानी पेंशन फिर से लागू करो शिवराज सरकार,यह हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे के नारे भी संगठन मंत्री डेनी सूर्यवंशी व उनके साथियों ने लगाए ।

कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े को अजाक्स जिला अध्यक्ष ने वाचन कर ज्ञापन सौंपा। रैली में कांग्रेस, डेरीस, भीम आर्मी,जयस, बहुजन समाज की महिलाएं, बड़े, बुजुर्ग नौजवान व मीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे। अजाक्स संभाग प्रभारी आनंदी लाल बालोंदिया ,जिला अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी,डेरीस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल परिचित, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा दुर्गा शंकर सूर्यवंशी,कमल सूर्यवंशी,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी,जयश जिला अध्यक्ष डॉ रामेश्वर मंडलोई,डेनी सूर्यवंशी प्रांतीय संगठन मंत्री, बहुजन समाज के गरीब मजदूर, पढ़ने वाले बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति देकर रैली व ज्ञापन के कार्यक्रम को सफल बनाया।

About The Author

Related posts