- राजस्व महाभियान 3.0 के तहत किया गया 27123 राजस्व प्रकरणों का निराकरण
- अभियान के तहत की गई 47849 फॉर्मर रजिस्ट्री
सीहोर। राजस्व महाभियान 1.0 तथा 2.0 की सफलता के बाद लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का जल्द से जल्द से निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के साथ
ही जिले में 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, फार्मर रजिस्ट्री सहित अनेक राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए तथा आमजन को राजस्व से संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है।
राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत जिले में 30 नवंबर तक 27123 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिसमें नामांतरण के 819, बंटवारा के 103, अभिलेख दुरुस्ती के 27, सीमांकन के 90, परंपरागत रास्ता विवाद के 04, नक्शा तरमीम के 14698, खसरे से आधार लिंक के 9728, पीएम किसान सेचुरेशन अर्बन ईकेवाईसी के 264 तथा आरसीएमएस के 113 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा 47849 फॉर्मर रजिस्ट्री की गई।
राजस्व मंत्री श्री करण सिहं वर्मा तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने राजस्व महा-अभियान 3.0 के तहत सभी राजस्व अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती,
सीमांकन के लंबित प्रकरणों का निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को राजस्व न्यायालयों में दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सैच्युरेशन, आधार का आरओआर से लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री और स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
और अधिक पढ़ें – MP Van Vikas Nigam Recruitment : मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम भर्ती Know the official website and the complete process to apply.
यह भी पढ़ें – Best Car Under 10 Lakh – 10 लाख के बजट में खरीदें ये कारें कम प्राइस और नए फीचर्स के साथ ,जल्द करे कहीं ऑफर छूट ना जाये !
यह भी पढ़ें – Nagarik Sahakari Bank Recruitment : नागरिक सहकारी बैंक में डाटा एंट्री अप्रेंटिस की भर्ती Know the official website and complete process of online registration !