इंदौर धार मध्यप्रदेश

26 चेक पोस्ट पर 339 शासकीय सेवक 24 घंटे रख रहे हैं वाहनों के आवागमन पर नज़र

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी की रिपोर्ट

वेबकास्टिंग के ज़रिए हो रही है निगरानी कलेक्टर ने देखी व्यवस्था

धार – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आज ज़िला पंचायत में बने एमसीएमसी कक्ष, विधानसभा निर्वाचन 2023 के शिकायत पोर्टल सी विजिल एवं हेल्पलाइन 1950 के साथ स्थैतिक निगरानी दल के लिए बने वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी मानसिंह डामोर ने बताया कि ज़िले के सीमाओं में बने 26 चेक पोस्ट पर 339 शासकीय सेवक 24 घंटे वाहनों के आवागमन पर नज़र
रख रहे हैं। ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्र पर बने इन चेक पोस्ट पर स्टेथिक निगरानी दल तैनात हैं। ज़िला पंचायत में भी वेबकास्टिंग के ज़रिए इनकी निगरानी हो रही है।


कलेक्टर ने व्यवस्थाएँ देख संबंधित कर्मचारियों से कक्ष में चल रही निर्वाचन संबंधित अब तक की तमाम गतिविधियों की जानकारी ली।अपने निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को अभी तक प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की स्थिति को देखा गया।बताया गया कि अभी तक 507 शिकायतें प्राप्त हुई हैं इनमें से 498 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। शेष शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही जारी है।

About The Author

Related posts