सीसीटीवी कैमरे की मदद से ढूंढ निकाला,फरियादी के सुपुर्द किया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी का मुख्य बाजार में गुम हुआ सोने
का टुकड़ा करीबन 4 ग्राम, खोजकर फरियादी के सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि 19 जनवरी को करीब 10 बजे एक व्यक्ति किला चौक पर काम से गया था जहां उसकी जेब से इक सोने का टुकड़ा करीब 4 ग्राम का गिर गया था
तो आवेदक ने थाना कोतवाली में आकर आवेदन दिया। आवेदन पर गोर करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा उप निरीक्षक अरविंद सिंह भदौरिया, आरक्षक हेमंत प्रजापति
एवं अरविंद रावत को तस्दीक हेतु आसपास लगे कैमरे चैक करने आवेदक के बताए स्थान पर भेजा और शुक्रवार 24 जनवरी को सीसीटीवी कंट्रोल की मदद से एवं लोकल कैमरों की मदद से उक्त व्यक्ति का सोने का टुकड़ा 4 ग्राम का ढूंढ कर आवेदक को लौटाया। आवेदक ने दतिया पुलिस को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि
यह भी पढ़ें – SCI Law Clerk Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च एसोसिएट भर्ती,अंतिम तिथि 07/02/2025 ऐसे करें आवेदन Best Job