कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 03 जून/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में गुणवत्ताहीन
एवं मिलावट सामग्री की जांच हेतु गठित उड़न दस्ते द्वारा मंगलवार को मधुबन रेस्टोरेंट से पनीर, बेसन तथा रेड चिली सॉस, वाहन क्रमांक एम 13 जेड टी 0924 द्वारा अरिहंत फूड एंड बेवरेजेस नागदा
से सप्लाई करने आए गाड़ी से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बेलसेरी 1 लीटर की बॉटल तथा श्री बालाजी दूध डेयरी मोडी से फ्रिज में बाल्टी में संग्रहित भैंस के दूध सहित कुल 5 नमूने लिए गए। उक्त नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए।
इस दौरान दुकानदारों को साफ सफाई रखने, बिलों का संग्रहण करने, अच्छी गुणवत्ता की संग्रह का ही विक्रय करने की हिदायत दी गई।कार्यवाही दल में खाद्य आपूर्ति अधिकारी एन एस मुवेल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुंभकार , कस्बा पटवारी महेश मालवीय, एवं निलेश मालवीय शामिल रहे।