बड़वानी 16 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के समक्ष नगर परिषद पानसेमल के सीएमओं ने 116 हितग्राहियों की सूची अनुमोदन के लिए प्रेषित की। इस सूची का परीक्षण करने के लिए कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने 07 दिसम्बर को एसडीएम पानसेमल को पत्र लिखकर निर्देशित किया कि वे उक्त सूची का परीक्षण शासन की गाईडलाईन अनुसार करावकर 01 सप्ताह में पात्र हितग्राहियों की सूची उन्हे अनुमोदन के लिए भेजे। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम पानसेमल ने अपने नेतृत्व में सयुक्त दल का गठन किया। गठित दल में तहसीलदार पानसेमल, नगर पालिका सीएमओ पानसेमल, कस्बा पटवारी पानसेमल, सब इंजीनियर नगर पालिका पानसेमल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के शाखा प्रभारी के साथ 166 हितग्राहियों का मौका स्थल पर उपस्थित होकर शासन की गाईड लाईन अनुसार परीक्षण एवं सत्यापन किया। एसडीएम पानसेमल श्री जितेन्द्र पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार सत्यापन में कुल 55 हितग्राही पात्र पाये गये शेष 61 हितग्राही कमजोर वर्ग की श्रेणी में नही आने/पूर्व से पक्का मकान होने से/अवैध कालोनी में प्लाट होने से अपात्र पाये गये।
More Stories
अन्नदाता बनेंगे अब उर्जा दाता ,मीरा क्लीन फ्यूल्स लिमिटेड ने गणतंत्र दिवस के दिन 68 प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन, अधिवेशन व अन्य कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कृषक योगेश कारोले को ₹25000 रुपए की नगद राशि एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया