कबीर मिशन समाचार आष्टा जिला सीहोर/संजय सोलंकी।
2023 में हुए विधानसभा चुनाव में लगभग 7903 वोट से बीजेपी प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर जनता के बीच आए
ओर जनता ने गोपाल सिंह इंजीनियर को जीत का ताज पहनाया जिसके बाद लगातार विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर भी जनता के बीच गौरव यात्रा के जरिए तो कभी आपका विधायक आपके द्वार यात्रा के जरिए हर पंचायत में जनता से मिल रहे हैं वही प्रत्येक बुधवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई भी करते हैं जिससे जनता के मुद्दे को लेकर आश्वासन देते है मगर दैनिक भास्कर समाचार द्वारा मध्यप्रदेश की हर
विधानसभा का सर्वे किया गया ओर सर्वे में आष्टा विधानसभा के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को जनता ने नकार दिया या कहे कि जनता ने उन्हें नापसंद कर दिया आपको बताते हे क्यों किया विधायक को न पसंद इन 10 सवालों पर पिछड़े विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर 1 क्या आपके विद्यायक से मिलना आसान है जनता का जवाब 61 प्रतिशत लोगो ने हा में जवाब दिया
वही 49 प्रतिशत लोगो ने न में जवाब दिया2 क्या विधायक लोगों की समस्या गंभीरता से सुनते हैं लोगो का जवाब में विधायक खरे नहीं उतर पाए 48 प्रतिशत लोगो ने हा में जवाब दिया वही 52 प्रतिशत लोगो को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर समस्या को गंभीरता से नहीं लेते3 भरोसा हे कि विधायक व्यक्तिगत समस्याएं हल कर देंगे ,61 प्रतिशत लोगो ने जवाब दिया कि नहीं करवा सकते
वहीं 39 प्रतिशत लोग को ही विधायक पर भरोसा जता पाए4 विधायक आपके क्षेत्र का दौरा करते हैं विधायक ने यह बाजी मार ली ओर जनता का भरोसा जीता 57 परसेंट लोगों ने कहा कि विद्यायक दौरा करते हैं वही मात्र 43 पर्सेंट लोगों न मात्र में जवाब दिया 5 चुनाव के समय किए वादे पूरे किए ?यह पर लोगों ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को लगभग पूरी तरह से नकार दिया।
सिर्फ 30 परसेंट लोगों को ने ह में जवाब दिया वही 70 प्रतिशत लोगो ने विधायक पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं 6 आपके विधायक की बात अधिकारी गंभीरता से सुनते हैं 54 परसेंट हा 46 परसेंट न में जवाब दिया7 आज भी 58 परसेंट लोगों को लगता हे कि विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर आज भी अगर सत्ता परिवर्तन होता है
तो पार्टी बदल सकते हैं 8 क्या आपके विधायक जनता के मुद्दे के लिए सड़क पर उतरते हैं 66 परसेंट लोगों ने जवाब दिया कि जब से विधायक बने हैं तब से आज तक जनता के मुद्दे के लिए सड़क पर नहीं उतरे सिर्फ पार्टी के लिए काम करते हैं 9 क्या आपके वर्तमान विधायक को अगले चुनवा में वोट दोगे यही लोगो ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को सीधे तौर पर नकार
दिया और 59 परसेंट ने सीधा कहा कि हम कभी बीजेपी और गोपाल सिंह इंजीनियर को वोट नहीं देंगे मात्र 41 परसेंट लोगों ने ह में जवाब दिया10 वापिस बुलाने का अधिकार हो तो क्या
बुलाएंगे इस जगह भी गोपाल सिंह इंजीनियर को नकार दिया और 59 परसेंट ने न में जवाब दिया। आखिर इसका क्या कारण है कही इसका कारण यह तो नहीं आष्टा जनपद पंचायत के भ्रष्टाचारी जनप्रतिनिधि से खास लगाव तो नहीं है।