खरगोन मध्यप्रदेश

खरगोन। बिंजलवाड़ा परियोजना का 56 प्रतिशत और अंबा-रोडिया का 72 प्रतिशत कार्य पूर्णकंपनियों को दी गई समयावृद्धि में करना होगा पूर्ण विभाग ने जारी किए नोटिस

खरगोन 16 नवंबर 22/जिले की भीकनगांव-बिंजलवाड़ा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अंबा-रोडिया माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना के निर्माण के लिए वर्ष 2018 में कंपनियों से अनुबंध किया गया था। बिंजलवाड़ा परियोजना का निर्माण जीवीपीआर इंजी. लि. हैदराबाद और अंबा रोडिया योजना का जेएमसी प्रो. इंडिया मुम्बई से अनुबंध हुआ था। एनवीडीए संभाग 21 के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल मण्डलोई ने बताया कि बिंजलवाड़ा योजना से 129 ग्रामों का 50000 हे. रकबा सिंचित होना है। इस योजना की अनुबंध अवधि अनुसार कार्यपूर्ण करना 19 अक्टूबर 21 निर्धारित थी। इसके बाद ठेकेदार को प्रथम समायावृद्धि कर शेष कार्य 30 जून 2023 तक पूर्ण करने के आदेश है।

वर्तमान में इस योजना का 56 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस योजना की निर्माण लागत 692.52 करोड़ रुपये है। इसमें से वर्तमान में 387.60 करोड़ का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है। अम्बा रोडिया योजना में अब तक 72 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

एनवीडीए संभाग 21 के कार्यपालन यंत्री श्री बीएल मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 112.11 करोड़ की है इसमें 9915 हें. भूमि सिंचित होगी। इस योजना में अब तक हुए 72 प्रतिशत कार्य कर लिए कंपनी को 76.82 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। शेष कार्य जून 2023 तक पूर्ण करने के लिए प्रथम समयावृद्धि के नोटिस जारी किए गए है। योजना को समयावृद्धि में पूर्ण कराने के लिए विभाग सतत मॉनिटरिंग कर रहा है।

About The Author

Related posts