बडवानी

जिले में हुआ 67 शतायु मतदाताओ का सम्मान

जिले में हुआ 67 शतायु मतदाताओ का सम्मान

कबीर मिशन समाचार बड़वानी

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सम्मान पत्र प्रदाय कर किया गया सम्मान
बड़वानी 01 अक्टूबर 2022/वृद्धजनों के पास जीवन के जो अनुभव है, वह हमे गुगल पर भी ढूंढने से नही मिलेगा। अतः हमे अपने जीवन का कुछ समय वृद्धजनों के पास बैठकर गुजारना चाहिए। इससे जहां उन्हे अच्छा लगेगा वही हमे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। क्योकि उनका तर्जुबा हमसे कही ज्यादा है। अतः वरिष्ठजन हमारी धरोहर है, इन्हे सहेजे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते शनिवार को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के शतायु एवं वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने वरिष्ठ मतदाताओं के चेहरे पर हंसी देखते हुए कहा कि इनके चेहरे की यह हंसी ही इनकी लंबी आयु का राज है।

अतः हमे अपने जीवन में हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए रहना चाहिए। समस्याओं व परेशानियों से कैसे लड़ा जा सकता है, यह हमे इनसे सीखना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित वरिष्ठजनों ने भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान के हेतु आयोजित वीडियो कांफें्रसिंग में भी भाग लिया।
शतायु श्रीमती गेंदीबाई का घर जाकर सम्मान किया उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने
अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले के ग्राम करी निवासी श्रीमती गेंदीबाई बुदाजी का सम्मान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव एवं एसडीएम तथा ईआरओ बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने उनके निवास स्थान पर जाकर किया। इस दौरान उन्होने शाल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग से उनके नाम सहित प्राप्त सम्मान पत्र भी प्रदाय किया गया।
70 वरिष्ठ मतदाताओं का किया सम्मान
अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिले की विधानसभा सेंधवा के 10 शतायु मतदाताओं का विधान सभा राजपुर के 29 शतायु मतदाताओं का विधानसभा पानसेमल के 11 शतायु मतदाताओं का तथा विधानसभा बड़वानी के 17 शतायु मतदाताओं का सम्मान उनके निवास स्थान पर जाकर किया जाएगा। वही बड़वानी नगर के 3 वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान वीडियों कांफे्रसिंग के दौरान किया गया। इस दौरान वरिष्ठजनों को शाल, श्रीफल एवं भारत निर्वाचन आयोग से उनके नाम सहित प्राप्त सम्मान पत्र भी प्रदाय किया गया।

About The Author

Related posts