ठेकेदार और इंजीनियर मिलकर सरकार को लगा रहे चुना
बनवारी कटारिया/
राजगढ़ गर्मी की शुरुआत में ही कालीतलाई के आसपास के गांवों में
पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इन गांवों में रोज नल चालू नहीं किए जाते हैं, और अगर कभी चालू किए जाते हैं तो उनमें प्रेशर नहीं आता जिसके कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, ऐसे में ग्रामीणों को इन गर्मी के दिनों में पानी की समस्या का
सामना करना पड़ता है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार व इंजीनियर द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस समस्या के कारण गांवों को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण लोगों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
यह न केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को भी प्रभावित कर रहा है। अब देखना होगा प्रशासन ठेकेदार और इंजीनियर पर क्या कार्यवाही करता है।