क्राइम धार मध्यप्रदेश

7 युवक डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

कबीर मिशन समाचार
पवन सावले

धार जिले में एक बस को लूटने की योजना बनाते हुए सात युवको को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ए बी रोड भोण्डिया गांव के सामने पुलिया के नीचे सेक्टर 01 पीथमपुर मे बस में डकैती डालने की योजना बनाते हुए घटनास्थल से उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवकों के नाम दिपक उर्फ कालु पिता संजय भाबर उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेडा थाना सागौर जिला धार, ब्रजपाल सिंह पंवार पिता प्रदीप सिंह पंवार उम्र 20 साल निवासी आनंद ग्रीन कालोनी थाना बटेमा जिला इन्दौर, विजय उर्फ विज्जा पिता प्रकाश डावर उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेडा थाना सागौर जिला धार, कालु पिता रामभरोसे जायसवाल उम्र 23 साल निवासी मठिया कालोनी थाना पीथमपुर धार,बल्लु उर्फ संजय पिता बालकिशन वाल्मिक उम्र 26 साल निवासी राघौगढ कटरा मोहल्ला गुना (म.प्र.) हाल मुकाम माया प्लाजा सागौर कुटी थाना बेटमा जिला इन्दौर, किशन पिता प्रेम सिंह कटारे उम्र 24 साल निवासी ग्राम दत्तीगाँव थाना राजगढ जिला धार हाल मुकाम मठिया कालोनी थाना पीथमपुर व हैदर अली पिता मुजफ्फर इकबाल उम्र 26 साल निवासी गोरे की इमली मोहल्ला प्रतीगंज थाना राजतालाब जिला बासवाडा राजस्थान हाल मुकाम धर्मकुंज कालोनी बेटमा रोड अल्ताफ का मकान थाना बेटमा जिला इन्दौर बताए गए हैं।

सेक्टर नंबर एक पीथमपुर पुलिस के अनुसार आरोपी बल्लु उर्फ संजय के पास से डण्डा व एक नकली पिस्टल व सफेद रंग की MP 09 QF 8963 व आरोपी हैदर से एक लोहे की राड व एक चाकु व आठ रापी व एक बुलेट मोटर सायकल सिल्वर कलर की जिसका नबंर MP 09 VM 7876 व आरोपी किशन से एक लकडी का डण्डा व चार किल मोटी ब्रिंजी व एक स्पलेण्डर मोटर सायकल काले रंग की MP 09 N 9046 व आरोपी कालु से एक लोहे की राड व पिसी हुई मिर्ची का पावडर एक पेशन प्रो मोटर सायकल लालरंग की MP 09 ME 9617 व आरोपी ब्रजपाल सिंह से एक छुरा धारदार व आरोपी दिपक उर्फ कालु से डण्डा व एक टाँर्च व आरोपी विजय उर्फ विज्जा से डण्डा, लोहे की चार रापी कुल किमती 470450/- रूपये का मश्रृका जप्त किया गया। सेक्टर नंबर एक पीथमपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 399,402 भादवि व 25 बी आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

About The Author

Related posts