बालाघाट मध्यप्रदेश

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया ध्वजारोहण


स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ बालाघाट जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनायी गई। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एसएफ, हाक फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार मार्च पास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये और हर्ष फायर किये गये।

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष फूलचंद सहारे, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षदगण , बालाघाट जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्ताव, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा, अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया, अन्य गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, लोकतंत्र सेनानी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें ।

मुख्य समरोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश पढ़ कर सुनाया। इसके बाद परेड कमांडर श्री कमलेश परस्ते के नेतृत्व में सीआरपीएफ, हाकफोर्स, 36 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाईड, राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों एवं शौर्यादल के सदस्यों ने शानदार मार्चपास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके पश्चाडत विभिन्नी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा हमर सम्मान कोचिंग में उत्कृष्ट सेवायें देने वाले कालेज के प्राध्यालपकों एवं पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा करने वाले पत्रकारों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानी श्री अशोक कुमार केहरी, श्री कंदन मिश्रा, श्री शांतिलाल भंसाली एवं श्री रमेश रंगलानी को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

परेड में शानदार मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस बल क जवानों को प्रथम, 123 वी बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को द्वितीय एवं हाक फोर्स के जवानों को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। 15 अगस्त को शासकीय भवनों पर उत्कृष्ट रोशनी करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय को प्रथम, एसडीएम कार्यालय बालाघाट को द्वितीय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वीरांगना रानी दुर्गावती सीएम राईज स्कूल को प्रथम, कन्या शिक्षा परिसर गोंगलई को द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट को तृतीय स्थासन प्राप्त हुआ।


कलारी भाषा यू-ट्यूब चैनल की विनिता डहरवाल को सम्मानित किया गया l


पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह‍ में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कलारी भाषा यू-ट्यूब चैनल की विनिता डहरवाल को शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार में योगदान देने के लिए सम्मानित किया। कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव की निवासी विनिता डहरवाल का अपना कलारी भाषा का यू-ट्यूब चैनल बहुत लोकप्रिय है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने विनिता डहरवाल की प्रतिभा को देखकर उनकी सेवायें मतदाता जागरूकता अभियान में लेने कहा है।


जागपुर की शाला में बच्चों के साथ मंत्री कावरे एवं अधिकारियो ने किया भोजन


15 अगस्त को प्रातः जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में उत्साह के साथ स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ उत्साह के साथ मनायी गई। इस अवसर पर शासकीय शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को खीर-पुड़ी, लड्डू परोसे गये। बालाघाट विकासखंड के ग्राम जागपुर की शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम गोपाल सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया।


नैतरा की शाला में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बच्चों के साथ भोजन किया


15 अगस्त को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम नैतरा में आयोजित मध्यांन भोजन कार्यक्रम में मध्य्प्रदेश पिछडा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा, ग्राम के सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों ने बच्चों के साथ भोजन किया।


कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने तिरंगा झंडा फहराया


15 अगस्त को सभी शासकीय कार्यालयों में उनके प्रमुखों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में लगने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


जिला पंचायत में अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने झंडा फहराया


जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वांर ने तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राजा लिल्हा्रे, जिला पंचायत के सदस्य‍, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी एस रणदा एवं अन्ये अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।

About The Author

Related posts