उत्तरप्रदेश स्वास्थ

तेज हवा से मिट्टी की दीवाल गिरने से एक 15 वर्षीय लड़की की मौत

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को आर्थिक लाभ दिलवाले का आश्वासन दिया।

कुशीनगर में आज दिनांक 30 सितंबर शनिवार शाम के समय फकीरा छपरा गांव में शाम तेज हवा और बारिश में मिट्टी की दीवाल गिरने से अंगीरा पुत्री समधिर मौर्या उम्र 15 वर्ष दब कर मर गयी घटना की जानकारी पर उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव और रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय फ़ोर्स के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही टोला फकीरा छपरा में शनिवार की शाम चार बजे के लगभग तेज हवा और वारिस आने पर कुमारी अंगीरा पुत्री समधिर मौर्या उम्र 15 वर्ष अपने पुरानी मिट्टी की दिवाल (भीत ) की झोपडी से दूसरे झोपडी में रस्सी बाध कर रेंगनी बना कर कपड़ा डाली थी बारिस आने पर रेंगनी से कपड़ा उतार रही थी की बारिस और तेज हवा से मिट्टी का दिवाल अंगीरा के ऊपर गिर गया जिससे मिट्टी में दब गयी।

परिजन देख चिल्लाते दौड़े और मिट्टी हटा कर अंगीरा को बाहर निकाले तब तक अंगीरा मर चुकी थी घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी घटना की जानकारी होते उपजिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव और रामकोला थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह मय फ़ोर्स पहुंच गये पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कप्तानगंज के उपजिलाधिकारी ने परिजनों को आर्थिक लाभ देने का आश्वासन दिया और हल्का लेखपाल भी साथ में मौजूद रहे।

About The Author

Related posts