मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर लक्ष्मीगंज में आज दिन शनिवार को किसान इंटर कॉलेज और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी और संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंहा ने किया।
तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और आजादी के महत्व को रेखांकित करना था।कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, शिक्षकों में गिरिजेश सिंह, सोनभद्र सिंह,
ओमप्रकाश पांडेय, रणधीर चतुर्वेदी, और आलमगीर आलम सहित कई वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने छात्रों को संबोधित किया और आजादी के महत्व, संविधान की रक्षा, और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की प्रेरणा दी।तिरंगा यात्रा में करीब
2200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा लिए, देशभक्ति के गीत गाते हुए और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम” के नारों से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। यात्रा में शामिल छात्रों का उत्साह देखने लायक था।
यात्रा का रूट कॉलेज से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस कॉलेज पर समाप्त हुआ। मार्ग के किनारे खड़े लोगों ने भी इस देशभक्ति से भरे आयोजन की सराहना की।संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिंहा ने कहा, “तिरंगा हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
ऐसे आयोजन युवाओं में देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हैं।”कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “यह आयोजन हमारे संस्थान और छात्रों के लिए गर्व का क्षण है।
तिरंगा यात्रा ने हमें स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद दिलाया है।”इस आयोजन ने न केवल छात्रों में जोश और गर्व का संचार किया, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी देशभक्ति की भावना को मजबूत किया।