दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया ग्राम पंचायत ररु आजीवन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम रखा गया जिसमें सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल द्वारा 19.37 लाख के पांच निर्माण कार्यों का बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पण किया गया तथा 39.57 लाख के तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने उद्बोधन में कहा कि आज देखने में आ रहा है की प्रदेश में पेड़ों की संख्या नगण्य हो गई है फल स्वरुप वर्षा भी बहुत कम हो रही है जिसकी चिंता प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा व्यक्त की जाकर एक पेड़ मां के नाम विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पेड़ों का वृक्षारोपण किया जा चुका है प्रतिदिन लाखों की संख्या में पौधे लगाए जा रहे है जिसके दूरगामी परिणाम सुखद होंगे ।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार विकास की निरंतर नित नित नई-नई योजनाएं प्रदेश में लाने का काम कर रही है जिससे प्रदेश के प्रत्येक जिले, तहसील, कस्बा और ग्राम विकास के शिखर को छू रहे हैं हमारा विधानसभा क्षेत्र भी विकास सेअछूता नहीं रहेगा, आगामी 5 वर्षों में सेंवढा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की सौगात मिलेगी ऐसी मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष रविता जाटव द्वारा की गई विशिष्ट स्थिति में राम लखन सिंह गुर्जर, अनूप दांतरे, डी एस यादव, सुकरण सिंह तोमर, सुजान सिंह रावत, बल बहादुर सिंह लोदी, डा दिनेश गुप्ता, पहलवान कुशवाहा, देश राज सिंह गौर के अलावा पार्टी कार्यकर्ता हर नारायण सैन, जोगेनदर सिंह जाट, शिशु पाल सिंह यादव, अंकित कमरिया, लोकेनदर सिंह यादव अमज़द खान व ग्राम के सरपंच मलखान सिंह जाटव, सचिव आशीष गुप्ता तथा बड़ संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।