उत्तरप्रदेश क्राइम स्वास्थ

रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पेड़ से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव।

रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पेड़ से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

रामकोला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा परवरपार के टोला मल्लाह टोली के समीप आज सुबह सोहसा परसौना खुर्द मार्ग के किनारे पेड़ पर एक युवक की लाश लटकते हुए दिखाई दी।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान एवं पुलिस को दिया गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ग्राम प्रधान परवरपार राजेश राव एवं हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक आशीष कुमार बारी मय हमराही मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर मौके पर उपस्थित लोगों की भीड़ द्वारा युवक की शिनाख्त कर पुलिस द्वारा पंचनामा बनवाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए पोस्ट मार्टम हाऊस पडरौना भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान चन्द्रप्रताप साहनी पुत्र स्व रामभरोसा साहनी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी गांव सोनरा थाना क्षेत्र कोतवाली महराजगंज जिला महराजगंज के रूप में हुई। मल्लाह टोली में ही रामबेलास के वहां युवक की ससुराल थी जो कि उसकी पत्नी ज्यादा दिन से अपने मायके में अपने बच्चों को लेकर रहती थी।

About The Author

Related posts