मंडल प्रभारी कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला विकास खंड के ग्राम सभा पकड़ी बांगर स्थित श्री दुर्गा
मंदिर परिसर में बुधवार को एक दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं 11 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन श्री रामनारायण लाल स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर की गई। इस दौरान यज्ञ की पवित्र अग्नि में आहुति देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। मुख्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने
आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।इस भव्य आयोजन में 11 नव दंपत्तियों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।
मंच से उपस्थित जनप्रतिनिधियों व विशिष्टजनों ने नव दंपत्तियों को सुखद व समृद्ध वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद कुंवर आर पीएन सिंह, कुशीनगर के सांसद विजय दूबे,रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल , रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी,
अनूप श्रीवास्तव राधेश्याम दीक्षित मनोहर गुप्ता संजीव राय भोला राय आशुतोष गोविन्द राव, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, आदि सहित भाजपा व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, आयोजन समिति के सदस्यगण एवं वर-वधु पक्ष के परिजन सहित क्षेत्र के गणमान्य जन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देने वाले होते हैं। वैदिक संस्कृति के संरक्षण और सामाजिक समरसता के प्रसार में ऐसे प्रयास अनुकरणीय हैं। आयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन पहले भी होते रहे हैं और भविष्य में भी किए जायेंगे।