नीमच मध्यप्रदेश

जावद के तारापुर में पकड़ाई भारी मात्रा में अवैध शराब, बाहरी बाबू मतदाताओं को प्रलोभन में शराब बाटता उससे पहले पुलिस का पड़ गया छापा

कबीर मिशन समाचार।

जावद। इंदौरी बाबु अब धन और शराब के बल पर चुनाव प्रभावित करना चाहता है। बीते दिवस पुलिस ने इंदौरी बाबु की भारी मात्रा में लोगों को बांटने के लिए लाई गई शराब पकडी है।


विधानसभा क्षेत्र जावद में मतदान से पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने का क्रम शुरू हो चुका है। इसके लिए मतदाताओं को शराब भी बांटी जा रही है। ऐसा ही मामला जावद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तारापुर में सामने आया है। जहां पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है। शराब के साथ एक व्यक्ति को भी पकड़ा है। जिसका नाम नेमीचंद धाकड़ बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है, सूत्रों का कहना है कि इंदौरी नेता ने चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब मंगाई थी, लेकिन शराब को मतदाताओं में बांटा जाता, उसके पहले पुलिस ने इंदौरी को झटका दे दिया। आगे की खबर के लिए बने रहिये हमारे साथ

About The Author

Related posts