मुंबई से दिल दहला देने वाली खबर है. लिखने में हाथ कांप रहा था.

30 वर्षीय महिला का 19 साल के लड़के से संबंध था. महिला अपनी 2.5 साल की बेटी से छुटकारा चाहती थी.बेटी की हत्या के लिए महिला ने अपने 19 वर्षीय प्रेमी से अपनी बेटी का रेप कराया ताकि वो दर्द से मर जाए.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बलात्कार और दम घुटना बताया गया है.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, POSCO एक्ट के तहत कार्यवाही की है.कैसे कोई माँ अपनी बेटी के साथ ऐसा कर सकती है. जिस बच्ची को 9 महीने अपनी कोख में रखा, अपना दूध पिलाया. सेक्स और हवस के लिए उसकी हत्या करवा दी.