कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
सीहोर। हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह सर्वंधर्म उर्स कमेटी के द्वारा सातवीं छटी शरीफ पर कव्वाली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय सम्मिलित होंगे। सौन्दर्यींकरण लोकार्पण निर्मांणकार्यं का शिलालेख उद्घाटन कार्यक्रम भी होगा।
आयोजन को लेकर कमेटी के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ नौशाद खान ने बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह सर्वंधर्म उर्स कमेटी अध्यक्ष पूर्व पार्षद रिजवान पठान करेंगे।
रविवार 8 दिसंबर की सुबह दरगाह पर चादर चड़ाकर नगर सेठ स्वर्गीय गेंदालाल राय की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय,विधायक सुदेश राय, नीलेश राय बंटी भैया के द्वारा हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह परिसर में राय परिवार के द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण का लोकार्पण करेंगे और निर्माणकार्य के शिलालेख का उद्घाटन भी करेंगे।
शाम को हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह सर्वधर्म कमेटी के पदाधिकारी सदस्य बाबा की मजार पर देश दुनिया में अमन चैन की दुआं मांगेंगे। हजरत दुल्हाबादशाह बाबा के दरबार में देश के मशहूर कव्वाल सलीम अलताफ जावरा वाले अपने कलाम पैश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान शहर के फिल्म कलाकारों युवा पत्रकारों जनप्रतिनिधियों का कमेटी के तरफ से सम्मान किया जाएगा।