मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

नगर परिषद जावर कार्यालय में विशेष सम्मेलन हुआ आयोजित। आगामी बजट पर हुई चर्चा, मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर रहे उपस्थित।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
जावर से संजय सोलंकी कि रीपोर्ट।
जावर। आज नगर परिषद जावर के कार्यालय में परिषद का विषेष सम्मेलन श्रीमति मंजू वैद्य अध्यक्ष नगर परिषद जावर की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक श्री गोपालसिंह जी इंजीनियर के विषेष आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें विषेषकर नगर विकास के मुद्दो पर चर्चा हुई, तथा आगामी वर्ष 2024-25 के बजट सहित निम्न विषयो पर चर्चा हुई।

बजट वर्ष 2024-25 का अवलोकन एवं स्वीकृति।

शहर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक होते हुवे कजलास रोड नगरीय सीमा तक डिवायडर व स्ट्रीट लाईट साथ ही नगर के विभिन्न वार्डो में प्रकाष व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाईट के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।

वार्ड क्रं. 15 स्थित तालाब का सौन्दर्यकरण तथा पर्यटन केन्द्र के रूप मंे विकसित करने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।

नगर परिषद जावर क्षैत्र में रेस्ट हाउस निर्माण किये जाने के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।

नगर के समस्त वार्डो में रोड, नाली, पेवर्स, भवन आदि विकास कार्यो हेतु 01.00 करोड रूपये अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के संबंध में।

नगर के नगारिको हेतु नवीन खेल मैदान के संबंध में चर्चा एवं निर्णय।

बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरीष कुमार सोनी, उपयंत्री दीपक कुमार अटेरिया एवं लेखापाल बलराम मालवीय द्वारा विषयो से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया। उपरोक्त सभी प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किये गये। बजट आय रूपये 21,29,27,500/- एवं व्यय रूपये 20,41,35,875/- तथा अंतिम शेष रूपये 87,91,625/- का सर्वसहमति से स्वीकृत किया गया। सम्मेलन में विषेष रूप से माननीय विधायक श्री गोपालसिंह जी इंजीनियर की उपस्थिति प्रारम्भ से लेकर सम्मेलन की समाप्ति तक बनी रही, उनके आगमन पर परिषद द्वारा फूलमालाओ एवं आतिषबाजी से स्वागत सत्कार किया गया,

बैठक में उनके द्वारा सभी पार्षदगणो एवं स्टॉफ को आपसी समनवय से पारदर्षिता पूर्वक कार्य करने के निर्देष दिये गये तथा आष्वस्त किया गया कि जावर नगर के विकास में कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी। अंत मे सभी पार्षदगणो द्वारा स्वः श्री सुभाष जी भावसार जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में नगर को अपनी सेवाऐं देते रहे, के नाम से नगर मंे एक चौराहा नामांकित करने का प्रस्ताव पारित करने का आग्रह अध्यक्ष जी से किया गया, मा. अध्यक्ष श्रीमति मंजु वैद्य की विषेष अनुमति से एवं मा. विधायक श्री गोपालसिंह जी इंजीनियर एवं सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज वैद्य तथा समस्त पार्षदगणो की सहमति से राम मंदिर चौराहा को सुभाष चौराहा के रूप में नामांकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त किये जाने के उपरांत सम्पूर्ण परिषद की ओर से सांसद प्रतिनिधि मनोज वैद्य द्वारा आभार प्रदर्षन किया गया, तद्पश्चात लगभग 5 करोड रूपये के विकास कार्यो का भूमि पूजन मान. विधायक जी के करकमलो द्वारा सम्पन्न किया गया। उपरोक्त अवसर पर उपाध्यक्ष तेजसिंह कप्तान, मण्डल अध्यक्ष (भा.ज.पा) राजेन्द्र कैषव, वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल, पार्षद विरेन्द्र ठाकुर, मदन विष्वकर्मा, बन्टी राठौर, राजेन्द्र कुमार भरैवा, वर्षा विजेन्द्र मालवीय, विनिता संजय अजमेरा, अनिता हुकम विष्वकर्मा, कैलाष मालवीय, मनिषा बहादुर परिहार,यासमीन बी जाकिर हुसैन, पार्षद प्रतिनिधि संजय अजमेरा, इकबाल भाई, जाकिर हुसैन, हुकम विष्वकर्मा, बहादुर परिहार, विजेन्द्र मालवीय, आदि उपस्थित थें।

About The Author

Related posts