शाजापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एक ढाबे के पास गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई।
कार सवार कैलाश झाला और किरण झाला मक्सी में अपने साढ़ू भाई से मिलने जा रहे थे। कार में आग लगते ही दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही शाजापुर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा।
आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लगा। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान: शाजापुर के पास हादसा, फायर ब्रिगेड ने आधा घंटे में पाया काबू
मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही मक्सी और तराना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल तराना थाना क्षेत्र में आने के कारण तराना पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।