दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दतिया कमलेश भार्गव ने
जानकारी देते हुए बताया कि जिले मेें भारत सरकार की अधिकृत एजेंसी एल्मिको द्वारा निकायों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल कार्डधारी बृद्वजनों का चिन्हाकन शिविर के माध्यम
से सहायक उपकरण व्हीलचेयर, छड़ी, श्रवण यंत्र, चश्मा हेतु परीक्षण किया जाएगा। उक्त शिविर माह फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।
सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने कार्यालय के नोडल अधिकारी, सहायक नियुक्त करते हुए उनके दूरभाष नम्बर से, अधोहस्ताक्षरकर्ता एवं ग्राम शहरी वार्ड स्तरीय कर्मचारियों को तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिससे बृद्वजनों की सूची संधारित होकर उन्हें सूचित किया जा सके।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि