इंदौर में सेव-नुक्ती को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
शनिवार को पुलिस ने एमवाय अस्पताल में मृतक का पीएम करवाया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।परदेशीपुरा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टा की है। स्थानीय लोगों ने मिलकर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भंडारा रखा था।
इस आयोजन में धर्मेंद्र उर्फ गोलू (30) पिता मदनलाल निवासी कुलकर्णी का भट्टा और उसका छोटा भाई देवेंद्र प्रसाद खाने आए थे। तभी यहां सेव नुक्ती को लेकर विवाद हो गया, जिसमें बात मारपीट तक पहुंच गई।मौजूद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर अलग किया और अपने-अपने घर भेज दिया।
इसके बाद करीब 8 बजे धर्मेंद्र वापस लौटा तब आरोपियों से उसका फिर से विवाद हो गया। आरोपियों ने चाकू से उसके पेट में वार कर दिया। घटना के बाद धर्मेंद्र को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।मामले में संजय बांगर, उसके भाई अभिषेक बांगर और अभिषेक का साला आकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।मृतक के भाई देवेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र भंडारे में आने के बाद दुकान से जाकर सेव-नुक्ती लेकर आया था। वह मुझे सेव-नुक्ती दे रहा था, तभी वहां पर आरोपियों ने सेव-नुक्ती मांगते हुए उससे विवाद शुरू कर दिया।लोगों ने समझाईश देकर हमें वहां से रवाना कर दिया।
रात में भाई वापस भंडारे में गया। वह भंडारे का प्रसाद लेने गया था। तभी वहां पर आरोपी पक्ष की महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू मार दिया।पुलिस के मुताबिक चाकू का एक ही वार पेट में किया गया था, जिससे उसकी आंतें तक बाहर आ गई थीं।
घटना के बाद परिवार द्वारा धर्मेंद्र को एमवाय अस्पताल ले जाया जा रहा था, इससे पहले उसने दम तोड़ दिया। देवेंद्र ने बताया कि भाई पर संजय बांगर, अभिषेक बांगर और आकाश मराठा ने हमला किया था।