राजगढ़

राजगढ – खाद्य सुरक्षा दिवस पर आसरा टीम ने ग्रामीणों को बताए फायदे

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ, नरसिंहगढ़ !

नरसिंहगढ़ !आज दिनांक 10/06/2023 को USAID से सहयोग प्राप्त MOMENTUM Routine Immmunization Transportation and Equity प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चारपुरा के ग्राम किशोरपुरा मे “खाद्य सुरक्षा दिवस ” मनाया गया जिसमे ग्रामीण लोगो को गतिबिधियों के माध्यम से एवं वीडियो के माध्यम से लोगो को खाद्य सुरक्षा के विषय में बताया गया एवं महिलाओ को खाद्य बस्तुओ के इस्तेमाल के बारे मे जागरूक किया गया !

ग्रामीण लोगो को संतुलित आहार के विषय मे विस्तार से समझाया गया एवं नियमित टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया गया महिलाओ को नियमित टीकाकरण से सम्बंधित D. I. O. डॉ.फुकवाल सर द्वारा रचित गीत के माध्यम से टीकाकरण का महत्त्व बताया गया साथ ही साथ कोरोना अनुरूप व्यबहार जैसे हाँथो को धुलना मास्क लगाना दो गज की दूरी रखना के बिषय मे विस्तार से समझाया गया !

इस अवसर पर ग्राम सरपंच अमृत लाल जांगड़े, आँगवाड़ी कार्यकर्त्ता राधा राजपूज, इंद्रा विश्वकर्मा, सीतन वर्मा,आशा कार्यकर्त्ता पार्वती कुशवाहा RKSK साथिया एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, भावना यादव, गोपाल वर्मा, दिलीप दुगरिया उपस्थित रहे !

About The Author

Related posts