देवास मध्यप्रदेश

अभिलाषा ने दी “हरियाली पखवाडे 2023” को हरी झण्डी।

कबीर मिशन समाचार
जिला देवास

सोनकच्छ। मंगलवार को तहसील सोनकच्छ के ग्राम मुण्डला आना में अभिलाषा जन शिक्षा एवं संस्कृति समिति मुण्डला आना के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा व बैंक आफ इण्डिया शाखा सोनकच्छ दिव्यांग व्हीलचेयर खेल संघ इंदौर एवं शिव मोहिनी संस्था के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम के तहत हरियाली पखवाड़े कार्यक्रम को अभिलाषा मुख्यालय से हरी झण्डी दिखाकर शुरूआत की गई। अभिलाषा के हरियाली पखवाडा 2023 के अंतर्गत शुरूआत में ग्राम मुण्डलाआना में जय भोले आजीविका, लक्ष्मी, राधा, कान्हा सरकार, नारी शक्ति स्वयं सहायता समुह की महिलाओं को अमरूद, निम्बू के पौधे वितरित किये गये, इसके बाद देवास जिले के सोनकच्छ एवं बागली ब्लाॅक के अनेक ग्रामों में इसी प्रकार स्वयं सहायता समुह की महिलाओं में पोधों का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनमोल ब्रांच मैनेजर एवं आयुष मोदी बैंक ऑफ बड़ौदा तथा विशेष अतिथि नितेश कोठडिया शिव मोहिनी संस्था, गजराज तोमर व्हीलचेयर दिव्यांग खेल संघ इंदौर, विक्रम सिंह खीची उपसरपंच, श्रीमति कोमल ठाकुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजेश खीची, राकेश बगानिया, दीपक चौहान, श्रीमती अलका सोलंकी, मनीष बामनिया, सपना सोलंकी, कार्यक्रम का संचालन रूपसिंह सोलंकी ने किया, दीपक चौहान द्वारा संस्था का परिचय दिया गया एवं राजेश खींची ने हरियाली पखवाडा के बारे में जानकारी देकर पेड़ लगाने के महत्व को बताया। मनीष बामनिया ने पोधों के रखरखाव एवं देखभाल की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का आभार माना।

About The Author

Related posts