सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ दतिया में आचार्य अभ्यास वर्ग आयोजित।
दतिया विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार दतिया नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का संयुक्त पाँच दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ दतिया में आयोजित किया गया। आचार्य अभ्यास वर्ग के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि महोदय श्री महेंद्र रघुवंशी जी (प्रांतीय सहसचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान एवं सचिव सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय) विशिष्ट अतिथि श्री पवन शर्मा जी (प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी)
एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राघवेंद्र जी सेंगर( जिला प्रतिनिधि एवं सचिव केशव बाल विकास समिति भरतगढ) द्वारा की गईकार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय जी श्री महेन्द्र रघुवंशी जी ने कहा बालक को संस्कारवान बनाने
, बुद्धि शुद्ध करने एवं आध्यात्म से जोड़ने के लिए माँ सरस्वती की वंदना एवं प्रार्थना आवश्यक है उन्होंने कहा जब विद्यालय आते है तो पहले माँ सरस्वती की वंदना करते फिर प्रार्थना करते वंदना विघ्न दूर करती है एवं प्रार्थना हमे शक्ति प्रदान करती है उन्होने कहा सरस्वती वंदना एवं प्रार्थना बालक के सर्वांगीण विकास एवं समाज जागरण के लिए आवश्यक है
कार्यक्रम में हमारा लक्ष्य श्री संजीव तिवारी एवं गीत श्री विनोद पुरोहित द्वारा गया गया, मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं अभ्यास वर्ग की भूमिका श्री मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य एवं प्रबंधक केशव बाल विकास समिति भरतगढ दतिया) द्वारा रखी गई, स्वागत श्रीमती कामिनी तोमर एवं श्री संतोष जी दुबे ने मंगल तिलक कर, श्रीफल भेंट कर एवं अंग वस्त्र उड़ा कर किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ की दीदी श्रीमती मंजू गुप्ता ने किया। इस आचार्य अभ्यास वर्ग में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुन्देला नगर, सरस्वती शिशु मंदिर मुडियन का कुआँ, सरस्वती शिशु मंदिर उनाव रोड़, डा. अम्बेडकर सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य दीदी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।