आगर-मालवा क्राइम मध्यप्रदेश रोजगार स्वास्थ

आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध की कार्यवाही

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर – मालवा, 03 मार्च। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में वृत्त आगर एवं सुसनेर में आबकारी विभाग के द्वारा दबिश देकर 115 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला,15 लीटर हथभट्टी मदिरा एवं 300 लीटर महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया ।

कार्यवाही के दौरान दल द्वारा महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया तथा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, फ के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए । जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित बाजार मूल्य 39002 रुपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश रघुवंशी, नरेंद्र सिंह डामर एवं आबकारी आरक्षक सुरेन्द्र वर्षी,राजेश व्यास, गौरव जडेजा दीनबंधु पाटीदार, पिंकी डावर एवं नगर सैनिक दीपक का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Related posts