भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़

भोजपुर पुलिस टीम की कार्रवाई,एक लाख की 6 पानी की मोटर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ । कबीर मिशन समाचार। पचोर/राजगढ़, देवेंद्र सिंह भिलाला ।

राजगढ़। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 10,05,2022 को फरियादी मोहन पिता लाल सिंह तंवर निवासी सुआखेड़ी ने थाना भोजपुर आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 8-9 मई 2022 की दरमियानी रात को फरियादी के घर से दो पानी की मोटर कीमती ₹65,000 की कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं

एवं दिनांक 10 मई 2022 को ही फरियादी फुलसिंह तवर निवासी सुवाहेडी ने थाने पर रिपोर्ट की 27-28 अप्रैल 2022 की दरमियानी रात फरियादी के कुऐ से पानी की दो मोटर कीमती ₹19,000 की कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है एवं फरियादी मोहन लाल पिता प्यार जी तवर निवासी सुवाहेडी ने पानी की दो मोटर कीमती करीब ₹18,000 चोरी हो जाने की रिपोर्ट की उक्त घटनाओं को थाना प्रभारी भोजपुर द्वारा बड़ी गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध किए गए

तथा चोरी गई मोटर एवं अज्ञात चोरों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भोजपुर अवधेश तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें f.i.r. होने के 48 घंटे के भीतर ही उक्त चार चोर1. सुरेश तँवर 2.राधेश्याम तँवर 3.रामबाबू तंवर 4.कैलाश तवर समस्त निवासी गण सुआखेड़ी को गिरफ्तार कर चोरी गया कुल मशरूका छह पानी की मोटर कीमती ₹1,02,000 को आरोपी गण के मेमोरेंडम के आधार पर जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोजपुर अवधेश तोमर, उप निरीक्षक देवेंद्र राजपूत, सउनि मनोहर ठाकुर, प्रधान आरक्षक राम गोपाल , प्रधान आरक्षक इरशाद , प्रधान आरक्षक मोहन शर्मा ,आरक्षक गिर्राज आरक्षक देवेंद्र, आरक्षक विशेष, आरक्षक विनोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही l

About The Author

Related posts