धार स्वास्थ

धार जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्षक में अवैध मदिरा बिक्री केन्द्रों पर कार्रवाई

कबीर मिशन समाचार धार से मयाराम सोलंकी खास रिपोर्ट

धार- धार कलेक्टर श्री मिश्रा के आदेश अनुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्षक में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धर्मपुरी क्षेत्र में अवैध मदिरा स्थान में प्रमुखत:1. खाकी मंदिर वाली गली में एक रियासी इलाके में दिलीप चौधरी के मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित विदेशी मदिरा जिसमें फॉरेन में फॉरेन लिकर एवं इंडियन मैन फॉरेन लिकर प्रकार की विदेशी मदिरा बरामद की गई।

104 बोतल 09 137 पाव अमेरिकन प्राइड ब्लैक एंड व्हाइट सिग्नेचर रॉयल स्टैग ब्लेंडर प्राइड वाट 69 स्टर्लिंग मैकडोनाल्ड नंबर 1 लंदन प्राइड मैजिक मोमेंट इसी प्रकार से मालदा मैं शैलेंद्र जायसवाल पिता राम चरण जायसवाल निवासी सिमुलता के कब्जे से 98.49 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा व हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई बड़ी बूटी नाले के पास ग्राम विक्रम में अवैध महुआ लहान 8400 बल्क लीटर एवं 140 बल्क लीटर हाथ बत्ती बरामद की गई ग्राम खलघाट शाला धर्मपुरी मंडल को चिन्हित कर कार्रवाई की गई जिनमें बरामद सामग्री महुआ लहान 8400kg. देसी मदिरा 15 पाव विदेशी मदिरा 104 बोतल 09 अददे 365 पाव पाव 18 बोतल बियर तेरा केन 500 एम एल 140 हाथ भट्टी मदिरा मदिरा की कुल कीमत 11047335 है |

ऐसे ही धर्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मदिरा केंद्रों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्रवाई विशेष अभियान में नियुक्त दल के अधिकारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ राधेश्याम राय की मीणा एवं आबकारी उप निरीक्षक एसएन सिंगनाथ राजेंद्र सिंह एवं मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक नारायण सिंह बलबीर सिंह राठौर मुदस्सर कुरैशी पदमा बघेल के द्वारा की गई |

About The Author

Related posts