कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
बुधनी।पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत तथा एसडीओपी रवि शर्मा बुधनी के मार्गदर्शन में अनुभाग बुधनी के थाना बुधनी
, रेहटी और शाहगंज द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने, निर्धारित गति सीमा का पालन
करने और अन्य यातायात नियमों का पालन ना करने वाले चालको के विरुद्ध पिछले दो दिनों में कुल 62 चालान बनाए | जिसमे थाना बुधनी ने 26 चालान 15900 ₹ समन शुल्क थाना रेहटी ने 21 चालान 8500₹ समन शुल्क थाना शाहगंज ने 15 चालान किये ।
इसके अतिरिक्त थाना रेहटी ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आज इस्तगासा प्रस्तुत किया जिसमे न्यायालय द्वारा 11000₹ का जुर्माना किया गया । यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।