प्रोजेक्ट लांच में जिले व ब्लाक लेवल के आफिसर्स,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुपोषण संगिनी, अदानी विलमार का स्टाफ रहा उपस्थित,
अदानी विलमार और अदानी फाउंडेशन ने मिलकर सुपोषण अभियान की शुरुआत की।
कबीर मिशन समाचार खरगोन निमरानी। शुक्रवार को इंडस्ट्रीज एरिया निमरानी में अदानी विलमार लिमिटेड का प्रोजेक्ट फार्च्यून सुपोषण लांच किया गया अदानी विलमार फार्च्यून सुपोषण की शुरुआत 2016 में की गई थी आज 4 कोर एरिया पर कार्य चल रहा है HEALTH, WOMEN EMPOWERMENT महिला सशक्तिकरण और SUSTAINABLE LIVELIHOOD, NUTTITION, पर कार्य कर रहे हैं और समय समय पर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं
कोरोना काल जैसी महामारी मे भी अदानी विलमार लिमिटेड ने आगे बढ़कर सहयोग किया था और अब खरगोन जिले के निमरानी एरिया में 32 आंगनवाड़ी गोद लेकर एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है आज उसी को लेकर कंपनी के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें खरगोन जिले के DPM जिला प्रोग्राम मेनेजर मनिष भदरावले जी, DCM धिरज गुप्ता जी, कसरावद BMO डाक्टर कुलदीप गोयल जी BPM भुरिया जी,
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री विजेन्द्र भालेकर जी के साथ साथ अदानी फाउंडेशन के डाक्टर निलेश यादव जी, इशिता चौहान जी, फैक्ट्री हेड वेदवीर सिंग जी, HR मैनेजर अनिल पांडेय जी के साथ साथ अदानी विलमार लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे इह शुभ अवसर पर शुभ कार्य के वरिष्ठ पत्रकार अ रऊफ ख़ान ने अदानी विलमार लिमिटेड को शुभकामनाएं दी।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
पीडीपीएल कम्पनी में करोड़ों का चोरी कांड मामला
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।