आगामी त्यौहारों पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश सहित बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।कुशीनगर कसया में अपर निदेशक नगर निकायडॉक्टर असलम अंसारी द्वारा नगर विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। अपर निदेशक अंसारी ने त्यौहारों व विभिन्न दिवसों के मद्देनजर साफ सफाई,
पेयजल, प्रकाश सहित बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश दिए।गुरुवार को नगरपालिका परिषद कुशीनगर पहुंचे अपर निदेशक डॉक्टर अंसारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुद्धा घाट स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क में स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं के साथ पौधरोपण किया और स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण विकसित करने के लिए जागरूकता की अपील की।
इसके बाद अपर निदेशक अंसारी ने होटल पथिक निवास में जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आगामी त्यौहार, विश्व पर्यावरण दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बरसात में नाला नाली सफाई अभियान सहित छः बिंदुओं पर चर्चा की।
पूर्व की कार्य योजनाओं के बारे में अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता, जन जागरूकता, पेयजल आपूर्ति, पथ प्रकाश, नाला सफाई कार्य योजना, नाला सफाई कार्य योजना, पेयजल आपूर्ति आदि कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा
निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका परिषद हाटा के अधिशाषी अधिकारी मीनू सिंह, नगर पालिका परिषद पड़रौना अधिशाषी अधिकारी संतराम सरोज, नगर पंचायत तमकुही/सेवरही के अधिशासी अधिकारी उत्तम वर्मा, नगर पंचायत दुदही के अधिशासी अधिकारी रवि पटेल, नगर पंचायत रामकोला के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी,
नगर पंचायत सुकरौली/मथौली के अधिशासी अधिकारी सर्वेश श्रीवास्त, अवर अभियंता मनोज यादव, कसया नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी श्रवण तिवारी, नगर पंचायत फाजिलनगर के लिपिक शुभम कुमार मिश्रा, डीपीएम नीरज गोविन्द राव, साकेत गोविन्द राव, व अन्य लोग भी शामिल रहे।