नीमच

एडवोकेट देवेंद्र कैथवास बोले राशन चोरी और 14 माह से गायब बच्ची मामले में पीड़ित पिता की बात सुनकर जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट और निष्पक्ष जांच करे तो मामले सुलझाए जा सकते है

कबीर मिशन समाचार।

नीमच (देवेंद्र कैथवास): नीमच में दो बहु चर्चित मामले जिसमे आमजनता का मानना है की मध्यप्रदेश शासन के प्रतिनिधित अधिकारी जिसमे प्रमुख कार्यपालिका अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा साशन के आदेशों का पालन नहीं करते हुए स्पष्टरूप से आरोपीगणो को शरण दी जा रही है एक और जहा पीड़िता का पिता 14 माह से न्याय के लिए दफ्तर-दफ्तर ऑफिस-ऑफिस भटक रहा है वही दूसरी और गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले लोगो के मुँह का निवाला छीनने वाले घरो में AC लगाकर सो रहे हे और पुलिस उन्हें फरार बताती है और लोगो की माने तो लोगो का कहना है ऊपर से लेकर निचे तक समस्त अधिकारी भ्रष्ट है जो सही को सही और गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं रखते सभी किसी न किसी प्रभाव और दबाव में अपने दायित्वों को भूल कार्य कर रहे है अगर अधिकारी व् जनता के प्रतिनिधि थोड़ा सा भी अपने कार्य के प्रति दे ले एवं एवं बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्य करे तो जल्दी ही दोनों मामले सुलझाए जा सकता है.
देवेंद्र कैथवास- मोबाइल: 8435978777

About The Author

Related posts