बालाघाट

अधिवक्ता संजय खोबरागडे जिला अध्यक्ष बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट “सविधान रत्न “से तलेगाव दाभाडे (पुणे) में नवाजा गया

आशीष गनवीर ब्यूरो बालाघाट

(सविधान निर्माता डा बाबा साहब अम्बेडकर जी के बैरिस्टर 100वर्ष एव माताश्री रमाई अम्बेडकर की 125वी जयंती समारोह में बतौर अथिति हुए शरीक समिती द्धारा संविधान रत्न से सम्मानित किया)कटंगी(बालाघाट)विश्व रत्न परम् पूज्य डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर जी के बैरिस्टर के शताब्दी वर्ष एव त्यागमूर्ति मातो श्री रमाई अम्बेडकर जी की 125वी जयंती के अवसर पर विश्व रत्न डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर स्मारक समिति तलेगाव दाभाडे (पुणे ) महाराष्ट्र ने बालाघाट जिला बौद्ध संघ बालाघाट जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े को “सविधान रत्न “से सम्मानित किया गया उक्त ऐतिहासिक कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के अम्बेडक्रराइड अधिवक्ता शिरकत किए थे.

मध्य प्रदेश से एकमात्र अधिवक्ता संजय खोबरागडे ने कार्य में बतौर अथिति शरीक होकर विशेष अथिति की आसंदी से उक्त कार्यकर्म में परम् पूज्य डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर जी के विधि व्यवसाय और संविधान सभा में प्रवेश व भारतीय सविधान पर उद्बोधन किए मंचीय उद्वोधन उपरांत कार्यक्रम अध्यक्षता व समिती अध्यक्षा अधिवक्ता सुश्री रंजना रघुनाथ भोसले केतन कोठावले अध्यक्ष बार ऐसोशिएसन पुणे पूर्व विधायक अधिवक्ता जयदेव गायकवाड पूर्व विधायक अधिवक्ता गौतम चाबूकस्वार के हस्ते प्रदान किया गया ज्ञात हो की अधिवक्ता संजय खोबरागडे विद्यार्थी जीवन काल से ही बुद्ध अम्बेडकर मिशन के प्रति छात्र छात्राओं को सजग करने व समस्याओं के निराकरण हेतू डा अम्बेडकर स्टूडेंट्स फेडरेशन की स्थापना की यही नही आप नागार्जुन बौद्ध विहार समिति उमरी (कटंगी) के संस्थापक है

धम्म शिखर सद्धम प्रचार केन्द्र बनिया टोला वारासिवनी के संस्थापक उपाध्यक्ष है कटंगी स्थित प्रज्ञा दीप बौद्ध विहार कटंगी के संरक्षक है! अधिवक्ता संजय खोबरागडे को ऐतिहासिक धम्म भूमि देऊ रोड पुणे में 25दिसम्बर 2015को भीम रत्न नवाजा गया था। भारतीय बौद्धों की राजधानी धम्म नगरी नागपुर में बुद्धिष्ट रिचर्स ऐसोसियसन नागपुर महाराष्ट्र 7द्धारा 11अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में “जय भीम के जनक बाबू हरदास एन एल”पुरुस्कार से नवाजा गया।

अधिवक्ता संजय खोबरागडे को विद्यार्थी जीवन काल में 14 अप्रैल 1992 “समाज सेवा सम्मान”नव चेतना मण्डल वारासिवनी (बालाघाट) मध्य प्रदेश दलित साहित्य अकादमी शाखा बालाघाट समाज के प्रति उत्कृष्ठ कार्यों के 6जनवरी 2002को”समाज सेवा सम्मान “डा अम्बेडकर स्टुडेंट फेडरेशन महाविद्यालय वारासिवनी बालाघाट द्धारा जमुनिया जलाशय टूटने पर हुए बेघरों को निशुल्क कपड़े बर्तन वितरण करने व सतत नि स्वार्थ पीड़ितों को सहयोग करने के लिए 6दिसम्बर 2002को “समाज सेवा सम्मान”मध्य प्रदेश दलित साहित्य अकादमी उज्जैन द्धारा आयोजित राष्ट्रिय दलित साहित्यकार सम्मेलन में 1व2 मार्च 2003 “विशिष्ठ सेवा सम्मान”एव दलित उत्थान समाज के प्रति सक्रियता दृष्टिगत रखते हुए “मानद फैलोशिप” भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली द्धारा बुद्ध अम्बेडकर मिशन मिशन में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 6दिसंबर 2004को “डाक्टर अम्बेडकर फेलोशिप”प्रदान की गई ।

बुद्ध अम्बेडकर विचारधारा के माध्यम से समाज उत्थान हेतू प्रेरक एव उल्लेखनीय कार्यों के लिए डा बाबा साहब अम्बेडकर कार्य सेवा सम्मान 2005व महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा विद पुरुस्कार 2006 इंदौर में प्रदान किया गया डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर स्मारक समिति कटंगी द्वारा अनुसूचित जाति के लोग जिन्होंने बौद्ध धम्म स्वीकार किए उन्हे अनुसूचित जाति की सुविधा मुहैया कराने हेतू 6दिसम्बर2006 “समाज सेवा सम्मान” नगर कटंगी के स्वतंत्रता सेनानी के राधाकिशन चौकसे जी की स्मृति में 26जनवारी 2017 गणतंत्र दिवस स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय बुद्ध विहार कोसमी बालाघाट द्धारा डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर जी की जंयती के अवसर पर 2023 को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया। अधिवक्ता संजय खोबरागडे को सविधान रत्न से नवाजे जाने पर बुद्ध अम्बेडकर मिशन की सामाजिक धार्मिक राजनितिक संस्थाओ के द्धारा हर्ष व्यक्त कर हार्दिक मंगलकामनाये प्रेषित की।

About The Author

Related posts