कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट
।सीहोर। सीहोर में पिछले दिनों हुए दो पक्षों में हुए जातिवाद संघर्ष को लेकर अब बहुजन समाज पार्टी खुलकर सामने आई हे वहीं कांग्रेस और बीजेपी अपने बयान बाजी को लेकर बीजेपी दलितों की सबसे ज्यादा हितेषी बनती हे मगर अभी तक किसी नेता के बयान इस घटना पर नहीं आए हे
लेकिन बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआडिनेटर रामजी गौतम सांसद राज्यसभा भोपाल प्रवास के दौरान बकतरा में हुई हिंसा के पीड़ित परिवार के राधेश्याम बंसकार, सुशीला बंसकार, दीनबंधु, दीपेश, सिमरन बंसकार ने मुलाकात की और
अपनी पीड़ा बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सांसद रामजी गौतम के सामने व्यक्त की और उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद से ही हम अभी तक अपने गांव नहीं लौटे हैं और पुलिस हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिख रही है
हम लोगों के साथ मारपीट और हिंसा करने वाले एक भी व्यक्ति के खिलाफ नाम जद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है । हम पुलिस और प्रशाशन को हमला करने वाले के नाम बता रहे हैं लेकिन इसके बावजूद तो भी पुलिस रिपोर्ट लिखने को तैयार नहीं है
वही पीड़ितों ने बताया कि सभी पीड़ित अपने रिश्तेदारों के घर या अन्य जिलों में शरण लिए हुए हैं, उक्त फरियादियों की पीड़ा सुनने के पश्चात सांसद रामजी गौतम द्वारा बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी कमलेश दोहरे को निर्देश दिए की सीहोर जिले के जिला अध्यक्ष संजीव बौद्ध
और जिला प्रभारी नर्मदा प्रसाद सागर के साथ मिलकर पीड़ितों को पुनः अपने गांव में सुरक्षित पहुंचाने एवं आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर एवं एसपी सेमुलाकात कर अवगत करायें अगर इसके बाद भी सीहोर जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाते हैं।
और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं करते हैं तो मैं स्वयं सीहोर आऊंगा और सीहोर जिले के प्रशासन से बात करूंगा और आप एक बड़े आंदोलन की तैयारी करिए मैं स्वयं सीहोर आऊंगा सांसद जी के निर्देश अनुसार कमलेश दोहर जॉन प्रभारी बसपा के नेतृत्व में सीहोर कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात की एवं पीड़ितों के आवेदन कलेक्टर एसपी को सौंपें गए और मांग की गई की पीड़ितों को पुनः
सुरक्षित ग्राम बकतरा में रहने के लिए पहुंचाया जाए और हिंसा फैलाने वाले आरोपियों के नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ितों का न्याय दिलाया जाए इस मौके पर अनोखी लाल मालवी
य, जिला प्रभारी बसपा, नर्मदा प्रसाद फौजी जिला प्रभारी, बसपा लक्ष्मी नारायण अहिरवार,, बंटी जाटव विधानसभा अध्यक्ष सीहोर, देवकरण कुरील विधानसभा अध्यक्ष आष्टा मौके पर उपस्थित रहे।