शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत चौसला निकुंज गांव में रविवार दोपहर 1 बजे ट्रैक्टर का पहिया खेत में चला गया। इस कारण दो लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी। घायल को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहां उसे भर्ती कर लिया गया।घायल के बेटे विशाल राजपूत ने बताया कि खेत में
ट्रैक्टर का पहिया चले जाने से लोकेंद्र सिंह और रूप सिंह ने घर आकर तलवार और लाठी-डंडे से पापा हुकम सिंह राजपूत के साथ मारपीट की। सुनेरा थाना प्रभारी भारत किरार ने बताया कि विवाद की सूचना मिली है। मामले की जांच जारी है।
यह भी जाने – MP Guest Teacher : मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 नामांकन एवं रिक्तियों की जानकारी के सम्बन्ध में New Update