आगर-मालवा भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार

आगर मालवा- अल्पवर्षा से खराब सोयाबीन की फसल के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की गई

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर मालवा- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय एव डॉक्टर नारायण सिंह सोलंकी एवम विकास शर्मा आरटीआई जिला अध्यक्ष, राहुल गुर्जर जिला सोशल मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में आज जिला कलैक्टर महोदय आगर मालवा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए

कम्पनी गार्डन से कार्यकर्ताओ दवारा रेली बना कर झंडे डंडे के साथ नारे बाजी करते हुए आगर मालवा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा एवम मांग की गई की अल्प वर्षा से खराब हुई सोयाबीन, जवार, मक्का, चवला, आदि की खरीफ फसलों के लिए 100% मुआवजा राशि जिले के सभी किसानो को अतिशिग्र प्रदान किया जाए तथा पिछले वर्षो की बकाया मुआवजे की तीसरी किस्त भी तुरंत किसानो के खाते में डाली जाए साथ ही मांग की गई की किसानो को 100 % मुआवजा राशी बिना किसी सर्वे के प्रदान की जाए,कार्यकर्ताओ ने मांग की, की आगर मालवा जिले में एवम शहर में हर चौराहे पर आवारा पशुओं का जमघट लगा हुआ है.

जिसके कारण आए दिन नागरिकों के एक्सीडेंट होने के आसार बने रहते है इसलिए इसका भी अति शीघ्र निराकरण किया जाए जिससे की नागरिकों को आवागमन में कोई भी परेशानी न हो इसके बाद ज्ञापन में बताया गया की 15 दिन के अंदर ज्ञापन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी आगर मालवा अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू कर देगी ज्ञापन का वाचन जिला अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने किया ज्ञापन श्रीमती पुलकित जैन नायब तहसिलदार महोदया ने प्राप्त किया, इस मौके पर किसान खराब हुई फसल के पौधे भी लेकर आए थे जिसे ज्ञापन के समय ज्ञापन लेने वाले अधिकारी को दिखाया गया.

इसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पटवारियों द्वारा अपनी मांगो के लिए की जा रही कलम बंद हड़ताल में जाकर उनकी मांगो का समर्थन किया और उनको जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिलाया की आपकी मांगो को अरविन्द केजरीवाल जी के माध्यम से जल्द ही हल करवाया जायेगा ,उक्त जानकारी ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल गुर्जर ने प्रदान की.

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से, संजय मालवीय जिला उपाध्यक्ष, रमण लाल परमार शहर उपाध्यक्ष, गोपाल परमार नगर अध्यक्ष, होकम सिंग गुर्जर यूथ जिला उपाध्यक्ष, राम सिंह, चंदर सिंग गुर्जर, संजय मानवीय फतेहगढ़, ईश्वर अजमेरिया जिल मीडिया प्रभारी, सागर जी, भूरू मेव जिला सहसचिव, बद्रीलाल प्रजापति, जिला सहसचिव, दुर्गेश बैरागी जिला सहसचिव, अजय मानवीय यूथ विंग जिला उपाध्यक्ष, मेहरबान सिंह गुर्जर देवली, दयाराम मालवीय, उत्सव मालविया, कमल मालवीय, नागूलाल मालवीय , गोपाल यादव, रामलाल मालवीय, अलिराज मंसूरी, गोविंद सिंह, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

Related posts