आगर-मालवा मध्यप्रदेश

आगर मालवा| मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन किया

जिले में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति भावना के साथ उत्साह एवं हर्षाल्लास से मनाया गया


कबीर मिशन संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 16 अगस्त/आगर-मालवा जिले में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति भावना के साथ उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिले के सभी शासकीय, अर्द्ध शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित कर देश की आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा प्रातः काल में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर प्रभात फैरी में शामिल हुए। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों द्वारा प्रातःकाल से डीजे, बैंड आदि पर देशभक्ति गीतों की धुन बजाकर एवं अपने घरों पर हर घर तिरंगा अभियान में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कौरी के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा शांति के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गए। प्लाटुनों के जवानों द्वारा हर्ष फायर किए गए तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व ‘भारत माता की जय’ एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे का जयघोष किया गया।

मुख्य समारोह में जिला पुलिस बल प्रथम एवं द्वितीय, होमगर्ड बल, एनसीसी, स्काउट, गाईड, शौर्यदल, लाडली बहना सेना दल एवं बैगपाईपर बैण्ड पार्टी के दल ने परेड कमाण्डर जगदीश यादव के नेतृत्व में आकर्षक मार्चपास्ट किया, प्लाटुनों ने परेड कमाण्डरों के निर्देशन में कदमताल मिलाते हुए मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके पश्चात ्नीलकंठेश्वर स्कूल की बैगपाईपर बैण्ड पार्टी ने सुमधुर ध्वनि आकर्षक मार्चपास्ट कर सभी का मनमोह लिया।


शहीद की विरांगनाओं का सम्मान


मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य समारोह में शहीदों की विरांगनाओं का सम्मान किया। जिसमें मदनखेड़ा के शहीद लांसनायक श्री जगदीश राठौर की धर्मपत्नि विरांगना नन्दकुंवर बाई एवं दीवानखेड़ी के शहीद नायक श्री बनवारीलाल राठौर की धर्मपत्नि विरांगना सुनीता राठौर का शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही लोकतंत्र के प्रहरी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना की तथा शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान की सुमधुर ध्वनि में अभिलाषा श्रीवास्तव एवं सहायक संचालक रीना शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी गई।


स्कूली बच्चों ने रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय आगर के बच्चों ने ‘लक्ष्य तो हर हाल में पाना है’ गीत पर ‘चंद्रयान’ के सफलतम प्रयासों के लिए इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत, लगन एवं कार्यों को सराहा गया। सिद्धार्थ कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा आयो रे शुभ दिन आयो…. गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई, सीएम राईज स्कूल के बच्चो ने गौरवशाली भारत के इतिहास में तान्हाजी के बलिदान का सजीव चित्रण किया तथा पुष्पा कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किया।


उत्कृष्ट परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार


समारोह में उत्कृष्ट परेड एवं सास्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर परेड कमाण्डरों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला पुलिस बल (प्रथम) को प्रथम, जिला पुलिस बल (द्वितीय) को द्वितीय तथा होमगार्ड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। शासकीय मॉडल स्कूल आगर के स्काउट दल को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय एवं महिला सशक्तिकरण के शौर्यादल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया तथा नील कंठेश्वर स्कूल आगर की बैग पाईपर बैण्ड पार्टी को सात्वंना पुरस्कार प्रदान किया।


उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित हुए


मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने सालभर में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य समारोह में मंच से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।


मुख्य समारोह में विधायक विपिन वानखेड़े, पुलिस अधीक्षक संतोष कौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई चौहान, सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम सत्येन्द्र बैरवा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, पूर्व विधायक गोपाल परमार,पूर्व विधायक रामलाल मालवीय, भेरूसिंह चौहान, प्रेम यादव अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी, लोकतंत्र के प्रहरी, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य समारोह का संचालन प्रबंधक एमपी एग्रो ओपी विजयवर्गीय एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग रीना शर्मा ने किया।

About The Author

Related posts