आगर-मालवा

आगर मालवा – कांग्रेसी कोई भी वेश बदलकर आए तो आप बहकावे में नहीं आना – जयभान सिंह

महाराष्ट्र के सह प्रभारी ने कहा- यात्रा में उमड़ा जन सैलाब भाजपा के प्रति विश्वास का प्रतीक

कबीर मिशन सामाचार/आगर मालवा, –

संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो,

आगर मालवा/तनोडिया। चुनाव से पहले मैं आप लोगों को सावधान करने आया हूं कि जिस तरह राक्षस रावण ने माता सीताजी को छला था, 2018 में ऐसे ही आप कांग्रेस के छलावे का शिकार हो गए थे। लेकिन इस बार कांग्रेसी कोई भी वेश बदलकर आए,तो आपको बहकावें में नहीं आना है। केंद्र और प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने उज्जैन संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आगर ग्रामीण मंडल के तनोडिया,थडोदा , पिपलोनकलां में रथ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। सोमवार को सुबह जन आशीर्वाद यात्रा उज्जैन के घट्टिया से प्रारम्भ होकर कायथा तराना , माकड़ौन होते हुए आगर जिले की सुसनेर विधानसभा में प्रवेश कर गई।

आगर ग्रामीण रामपुर भुडवास तनोडिया में श्री पवैया के साथ यात्रा के संभाग प्रभारी बंशीलाल गुर्जर,सह प्रभारी डॉ. तेजबहादुर सिंह, सांसद महेन्द्रसिंह सौंलकी , जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर, दिलीप सकलेचा , यात्रा के प्रभारी उदयसिंह यादव, भेरुसिंह चौहान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव,शामिल हुए |ग्राम रामपुर भुडवास तनोडिया पहुँचने पर जन आशीर्वाद यात्रा का ग्रामीणों और महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आप लोगों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी को ग्रामीण जनों का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है।

500 साल पहले एक आक्रांता बाबर आया और अयोध्या की भूमि को हमारे खून से लाल कर दिया था। आज भारत अपने पुराने वैभव को फिर से प्राप्त कर रहा है। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछा कि राम मंदिर कौन बनवा रहा ? सावन में बहनों को मिठाई लाने के पैसे किसने दिए ? उपस्थित जनता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने।कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर जय श्री राम और हर हर मोदी के नारे लगाएं| मार्ग में जगह -जगह मंच बनाकर यात्रा का स्वागत किया गया| इसमें भाजपा के जिला , मंडल , मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

About The Author

Related posts